Published 22:27 IST, November 9th 2024
Rice In Diabetes: क्या डायबिटीज में मरीज चावल खा सकते हैं? यहां जानें सटीक जवाब
Diabetes: ब्लड शुगर के मरीजों के दिमाग में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या वह चावल खा सकते हैं? तो चलिए इस सवाल का सटीक जवाब जानते हैं।
Advertisement
Can diabetic patients eat rice in hindi: खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण देश में लगातार डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे तो यह गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन अगर इसमें जरा सी भी लापरवाही बरती जाती है, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसे में इसे कंट्रोल (How to control diabetes) रखने के लिए लोग खानपान में से लेकर लाइफस्टाइल (Lifestyle) तक में कई तरह के बदलाव करते हैं। वहीं इस समस्या में बहुत ही से मरीज चावल खाने से डरते हैं और उनका सवाल यही होता है कि क्या डायबिटीज या शुगर (Diabetes or Sugar) में चावल (Rice) खा सकते हैं? अगर आपके मन में भी यही सावल चल रहा है, तो चलिए इसका सटीक जवाब जानते हैं।
डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए चावल का सेवन एक महत्वपूर्ण विषय है। चावल में कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जो रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकते हैं। लेकिन, यह भी सच है कि चावल की कई किस्में होती हैं और उनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) अलग-अलग होता है। ऐसे में यह चावल के प्रकार पर निर्भर करता है, किसे शुगर में खाना चाहिए और किसे नहीं। अगर आप भी चावल खाने के शौकीन हैं और डायबिटीज के मरीज भी तो बस कुछ बातों का ध्यान रखकर अपनी डाइट (Diabetic patients diet) में चावल को शामिल कर सकते हैं।
Advertisement
डायबिटीज के मरीजों को कौन सा चावल खाना चाहिए? (Which rice diabetic patients eat?)
- ब्राउन राइस (Brown Rice): इसका जीआई कम होता है, जो रक्त शर्करा को धीरे-धीरे बढ़ने में मदद करता है।
- बासमती चावल (Basmati Rice): इसका जीआई मध्यम होता है, लेकिन यह अन्य चावलों की तुलना में अधिक फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
- सफेद चावल (White Rice): इसका जीआई उच्च होता है, जो रक्त शर्करा को तेजी से बढ़ा सकता है।
डायबिटीज में खा रहे हैं चावल? तो मरीज बरतें ये सावधानी (Are you eating rice in diabetes? patients take precautions)
- मात्रा नियंत्रित करें (Control Volume): चावल की मात्रा को नियंत्रित रखें और इसे अन्य पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों के साथ मिलाएं।
- अन्य पोषक तत्वों के साथ मिलाएं (Combine with or nutrients): चावल के साथ सब्जियां, दालें, और अन्य प्रोटीन स्रोतों को मिलाकर खाएं।
- ग्लाइसेमिक इंडेक्स का ध्यान रखें (Pay attention to glycemic index): ब्राउन राइस या बासमती चावल जैसे कम जीआई वाले चावल चुनें।
- डॉक्टर या पोषण विशेषज्ञ से परामर्श लें (Consult your doctor or nutritionist): अपने विशिष्ट स्वास्थ्य आवश्यकताओं और आहार योजना के लिए अपने डॉक्टर या पोषण विशेषज्ञ से परामर्श लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
22:27 IST, November 9th 2024