Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:25 IST, November 19th 2024

शादीशुदा पुरुषों के लिए रामबाण है इलायची, ऐसे करें इस्तेमाल तो जल्द दिखेगा फायदा

Is elaichi good for males? रात को सोने से पहले दो इलायची खाने से क्या होता है? पुरुषों के लिए इलायची के फायदे क्या हैं? पढ़ते हैं आगे...

Is elaichi good for males | Image: freepik

Elaichi ke fayde purush ke liye: हमारी रसोई में कई ऐसी चीजें पाई जाती हैं, जो सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकती हैं। वहीं पुरुषों की सेहत के लिए भी रसोई में पाई जाने वाली चीजें बेहद उपयोगी हैं। आज हम बात कर रहे हैं इलायची की। यदि पुरुष इलायची का सेवन करते हैं तो पुरुषों को कई तरीकों से फायदा मिल सकता है। ऐसे में इन फायदों के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पुरुषों को इलायची खाने से उनकी सेहत पर क्या फायदे हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

पुरुषों को इलायची खाने से क्या होता है?

बता दें कि पुरुषों में यौन स्‍वास्‍थ्‍य को अच्छा बनाने में इलायची बेहद उपयोगी है। हरी फली जैसी दिखने वाली इलायची के अंदर छोटे काले बीज मौजूद होते हैं। वहीं इलायची में कई ऐसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं जो पुरुषों की सेहत के लिए उपयोगी हैं। इसमें कैल्‍श‍ियम, पोटैश‍ियम, मैग्नीशियम, डाइटरी फाइबर, कॉर्ब्स, आयरन आद‍ि पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में आगे जानते हैं इसके फायदे…

पुरुषों के लिए इलायची के फायदे क्या हैं?

  • पुरुषों में नपुंसकता दूर करने में इलायची उपयोगी साबित हो सकती है। ऐसे में रात को सोने से पहले 2 से 3 इलायची का सेवन पानी या दूध के साथ कर सकते हैं। आप चाहें तो इलायची को पीसकर उसका पाउडर तैयार करें और शहद के साथ म‍िलाकर या गुनगुने पानी में डालकर पिएं। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।
  • पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्‍या को दूर करने में भी इलायची फायदा पहुंचा सकती है। बता दें कि इलायची को चबाने से शरीर में खून का प्रवाह बढ़ सकता है और यौन स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आ सकता है।
  • मह‍िलाओं की तरह पुरुषों को भी इनफर्ट‍िल‍िटी की समस्‍या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इसे दूर करने के लिए इलायची का सेवन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - बार-बार पेशाब और थकावट.... हो जाएं सतर्क, बढ़ गया है ब्लड शुगर

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 19:25 IST, November 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.