Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:03 IST, September 22nd 2024

Daughter's Day 2024 Wishes: जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो... बेटियों के लिए 12 संदेश

Daughter's day 2024 Wishes, Quotes, Messages in hindi: डॉटर्स डे पर अपनी बेटी को यदि आप स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो यहां दिए कोट्स उसे जरूर सुनाएं...

Happy Daughter's Day Beti | Image: freepik

Daughter's day 2024 Wishes , Quotes, Messages in hindi: एक बाप की नजर में बेटी का दर्जा बेहद ही ऊंचा होता है। कहते हैं मां अपने बेटे से और पिता अपनी बेटी से ज्यादा क्लोज रहते हैं। ऐसे में आज यानी 22 सितंबर को डॉटर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में यदि डॉटर्स डे के खास मौके पर आप अपनी बेटी को कोई प्यार भरा संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि डॉटर्स डे (Daughter's Day 2024) के खास मौके पर आप अपनी बेटी को कौन से प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

डॉटर्स डे पर संदेश (Daughter's day 2024 Wishes , Quotes, Messages in hindi)

  1. मेरे जीवन का सबसे प्यारा और बेहतरीन पल
    वह था जब मैंने तुम्हें पहली बार
    अपनी गोद में लिया था !
    हैप्पी डॉटर्स डे 2024 !
  2. बेटी ही है संस्कारों का परिंदा
    अगर दोगे उसे भी खुला आसमान
    तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम !
    हैप्पी डॉटर्स डे 2024 !
  3. मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है
    जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती,
    लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है
    जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती !
    Happy Daughter's Day Beti !
  4. बेटा अंश है तो बेटी वंश है
    बेटा आन है तो बेटी घर की शान है !
    हैप्पी डॉटर्स डे 2024 !
  5. बेटी के बिना जीवन है सूना
    उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना
    बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम !
    Happy Daughter's Day Beti !
  6. बेटी संगीत है, बेटी संस्कृति है
    बेटी वारिस है, बेटी बाग है
    बेटी ही तो है जो खुशियों की सौगात है !
    Happy Daughter's Day Beti !
  7. बेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती है
    निश्छल मन के परी का रूप होती है !
    Haapy Daughter's Day 2024 !
  8. मेरी प्यारी बेटी, तुम मेरी सभी
    प्रार्थनाओं और इच्छाओं का उत्तर हो
    तुम जैसी बेटी को पाकर मैं बहुत खुश हूं !
    Happy Daughter's Day Beti !
  9. एक मीठी सी मुस्कान है बेटी
    यह सच है कि मेहमान है बेटी
    उस घर की पहचान बनने चली
    जिस घर से अनजान है बेटी !
    Happy Daughter's Day Beti !
  10. खिलती हुई कलियां हैं बेटियां
    मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां
    घर को रोशन करती हैं बेटियां
    डॉटर्स डे की शुभकामनाएं !
  11. तेरी मासूमियत है सबसे प्यारी
    तेरे साथ बिताए पल हैं सबसे खामोश।
    तू है मेरा सपना, मेरा हर संकल्प
    बेटी, तू है मेरे जीवन का हर एक मंज़िल।
    हैप्पी डॉटर्स डे 2024 !
  12. बेटी भार नहीं है आधार
    जीवन हैं उसका अधिकार
    शिक्षा हैं उसका हथियार
    बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार !
    हैप्पी डॉटर्स डे 2024 !

ये भी पढ़ें - High Uric Acid: हाई यूरिक एसिड के कारण हो सकती है डायबिटीज, तुरंत करवा लें टेस्ट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 07:03 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: