पब्लिश्ड 06:29 IST, January 19th 2024
Vitamin C Serum: बेदाग निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल, मिलेगा ये फायदा
Skin Care की लिस्ट में शामिल फेस सिरम त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन बहुत कम लोग ही इसके फायदो के बारे में जानते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read
Vitamin C Serum For Flawless Glowing Skin: बेदाग निखरी और मुलायम स्किन की चाहत में लोग मार्केट में मिलने वाले व्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू उपायों तक का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस लिस्ट में विटामिन सी सिरम का नाम भी शामिल है, जिसका इन दिनों ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर काफी ज्यादा प्रचलन है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के सही तरीके और फायदो के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। तो चलिए जानते हैं कि विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल कैसे करें और इसके फायदे क्या-क्या हैं।
आमतौर पर लोग चेहरे को बेदाग और निखरा हुआ दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मेकअप से ज्यादा स्किन केयर को अधिक तवज्जो देनी चाहिए। इसके लिए तरह तरह के सिरम्स मार्केट में मिलते हैं, लेकिन अगर विटामिन-सी सिरम की बात करें तो इसके अनेक फायदे हैं। तो चलिए उन फायदो के बारे में जानते हैं।
विटामिन सी सिरम से होते हैं ये फायदे
डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करें
विटामिन सी सिरम कई एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्कीन को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण नेचुरल रिजनरेशन प्रोसेस में मदद करता है, जो डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने का काम करता है।
यूवी रेज से स्किन को बचाता है
इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को यूवी रेज से बचाने का काम करते हैं। यह सीरम यूवी किरणों को त्वचा में अब्सॉर्ब नहीं होने देता है।
स्किन टोन
इसकी मदद से खुरदरी स्किन, रंगत, एजिंग साइन, पिंपल मार्क्स और डेड स्किन सेल्स जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
स्किन हाइड्रेट
विटामिन सी सिरम में मौजूद गुण स्किन टोन में सुधार करते हैं। ऐसे में आप स्किन को हाइड्रेट रखने और एजिंग के निशानों को छिपाने के लिए सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
निखरी त्वचा
विटामिन सी सिरम आपकी स्किन में नेचुरल निखार लाता है, जिसकी वजह से आपकी स्किन दाग-धब्बों से मुक्त हो सकती है।
कैसे करें इस्तेमाल
- विटामिन सी सीरम को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने हाथों को साफ करके फेस को भी क्लीन कर लें।
- इसके बाद चेहरे पर विटामिन सी सीरम की 2 से 3 बूंदें ही स्किन लगाएं और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके थोड़ी देर बाद स्किन को मॉइस्चराइज़ कर लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 06:29 IST, January 19th 2024