Download the all-new Republic app:

Published 10:49 IST, August 30th 2024

बालों को रंगवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना डैमेज होकर खूब टूटेंगे बाल; खो जाएगी चमक

Tips For Hair Color: अगर आप अपने बालों में हेयर कलर कराने जा रहे हैं तो आपको इन बातों का खास ध्यान जरूर रखना चाहिए, वरना आपके बाल बुरी तरह से डैमेज हो सकते हैं।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
×

Share


हेयर कलर के लिए टिप्स | Image: Unsplash

Hair Color Tips: बाल हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा हैं। ये हमारी पर्सनालिटी में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। घने, लम्बे, काले बाल हर किसी के चेहरे को खूबसूरत बनाते हैं। हालांकि कुछ लोग बालों (Hair) के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग सफेद बालों (White Hair) को छुपाने के लिए बालों में कलर लगाते हैं।

वैसे तो कई लोग हेयर कलर कराने से बचते हैं लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को ध्यान में रखकर हेयर कलर करवाते हैं तो आपको इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होंगे। जैसा कि हेयर कलर (Hair Color) हमारे पूरे लुक को बदलकर रख देता है। लेकिन हेयर कलर करवाने से पहले आपको कुछ जरूरी चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में।

हेयर कलर करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Keep these things in mind while coloring hair)

बेस्ट क्वालिटी

आजकल मार्केट में सस्ते और महंगे दोनों तरह के हेयर कलर मिल जाते हैं। ऐसे में आपको बेस्ट क्वालिटी का हेयर कलर ही चुनना है। अगर हेयर कलर की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो बाल डैमेज हो सकते हैं। साथ ही ये बालों की चमक भी छीन सकते हैं।

हेयर टाइप

बालों में किसी भी तरह का कलर कराने से पहले बालों का टाइप जरूर चेक कर लें। बालों के टेक्सचर के अनुसार ही हेयर कलर का चुनाव करें। वरना बाल बुरी तरह से खराब हो जाएंगे।

बालों को करें साफ

कलर करने से पहले जरूरी है कि आप अपने बालों से शैंपू को अच्छी तरह से निकाल लें। ताकि आपके बालों पर कलर अच्छी तरह से लग जाए और इससे आपके बाल डैमेज भी नहीं होंगे। बालों को ड्राई करने के बाद ही कलर करवाएं।

सही कलर चुनें

आप बालों में जो भी कलर करने जा रहे हैं वह आपकी पर्सनैलिटी के साथ मैच होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक नहीं लगेगी और हेयर कलर आपके लुक को खराब करके रख देगा।

एक्सपायरी डेट

भूलकर भी ऐसा कलर न लगाएं जो एक्सपायरी डेट का हो। वरना आपके बाल तेजी से झड़ने लगेंगे। इतना ही नहीं इससे बालों का टेक्सचर भी खराब हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर स्थापना के लिए ऐसी होनी चाहिए बप्पा की मूर्ति, कर लें नोट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 10:49 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.