Published 17:28 IST, May 11th 2024
Summer Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन पर इस तरह लगाएं गुलाब जल, ठंडक के साथ मिलेगा दमकता चेहरा
अगर आप गर्मियों के सीजन में ठंडक के साथ दमकती त्वचा चाहते हैं, तो आपको गुलाब जल को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए इसके सही तरीके के बारे में जानना होगा।
Advertisement
Garmi Me Gulab Jal Kaise Lagaye: कुछ चीजों का इस्तेमाल स्किन के लिए बेस्ट एवर सॉल्यूशन माना जाता है। जिसका इस्तेमाल हम कभी भी कहीं भी और कैसे भी स्किन पर कर सकते हैं और इसका नुकसान भी नहीं होता है। इन्हीं में से एक गुलाब जल भी है, जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। गर्मियों में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, क्योंकि यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने का काम करता है। हालांकि कुछ लोग गर्मियों में गुलाब जल के सही इस्तेमाल और फायदो से अंजान हैं।
दरअसल, गुलाब जल को गर्मियों में चेहरे के निखार को बनाएं रखने और परेशानियों को दूर करने के लिए बेस्ट माना जाता है, लेकिन क्या आप इसके यूज करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं। अगर आप गर्मियों में फेस पर ठंडक के दमकता निखार चाहते हैं, तो इन तरीकों से गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
Advertisement
गर्मियों में ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल
मिलेगी खिली-खिली त्वचा
गुलाब जल को आप सीधे तौर पर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं या फिर स्किन पर स्प्रे भी कर सकते हैं। इससे आपको खिली-खिली त्वचा मिलेगी और स्किन ग्लोइंग भी नजर आएगी।
दाग-धब्बे और पिंपल्स दूर करने के लिए ऐसे लगाएं
अगर आपके फेस पर दाग-धब्बे, पिंपल्स और कई अन्य तरह की स्किन समस्याएं हैं, तो आपको स्किन को साफ रखना चाहिए। इसके लिए गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर होने वाली इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
Advertisement
सुबह चाहिए ग्लोंइग त्वचा रात में करें ये काम
गुलाब जल से आप फेस टोनर बना सकते हैं, जो आपको सुबह ग्लोइंग त्वचा देगा। इसके लिए आप खीरे के रस में गुलाब जल मिलाकर सोने से पहले लगा चेहरे पर लगा लें। सुबह जब आप उठेंगी तो स्किन साफ और ग्लोइंग मिलेगी।
ठंडक के साथ मिलेगा गुलाबी निखार
गर्मियों में अगर आपको गुलाबी निखार के साथ-साथ फेस पर ठंडक का भी एहसास लेना है, तो गुलाब जल का फेस पैक लगाएं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं।
Advertisement
स्किन को हाइड्रेट बनाने के लिए
तेज धूप और गर्मी से स्किन डिहाइड्रेट होने लगती है। ऐसे में अगर आपको इससे बचना है, तो शहद में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं। इससे त्वचा अंदर तक साफ होती है और ग्लो करने लगती है।
गुलाब जल से फेस को करें डीप क्लीन
स्किन को मॉइश्वराइज और डीप क्लीन करने लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बेसन में गुलाब जल और चुटकीभर हल्दी मिलाकर लेप तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा डीप क्लीन होगा और रोजी ग्लो आएगा।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
17:28 IST, May 11th 2024