Published 16:46 IST, May 11th 2024
डार्क सर्कल्स से सनबर्न तक, इन पांच परेशानियों से छुटकारा दिलाता है एलोवेरा जेल, जानें इसके फायदे
Summer में सनबर्न से लेकर टैनिंग तक कई स्किन की समस्याएं होने लगती है। ऐसे में इन परेशानियों से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा मास्क काफी मदद करता है।
Advertisement
Aloe Vera Mask Benefits: यूं ही नहीं एलोवेरा को आयुर्वेद में औषधी यानी दवाई के रुप में जगह दी गई है। यह स्वास्थ्य से लेकर खूबसूरती को निखारने तक में बहुत ही कारगर होता है। एक तरह यह जहां सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचता है, वहीं दूसरी तरफ इसके इस्तेमाल से गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स को भी दूर किया जा सकता है। यह स्किन पर जादू की तरह काम करता है, क्योंकि इसमें नेचुरल ब्यूटी इंग्रीजिएंट्स पाए जाते हैं।
दरअसल, गर्मियों के दिनों में धूल-धूप और प्रदूषण के साथ-साथ गर्मी से स्किन को कई तरह के नुकसान होने लगते हैं। ऐसे में जब स्किन केयर की बात आती है, तो ज्यादातर लोग नेचुरल इंग्रीडिएंट्स पर ही भरोसा करते हैं और इनमें सबसे पहला नाम एलोवेरा का आता है। यह एक ऐसा पौधा है, जिसे सेहत से लेकर स्किन की देखभाल तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि एलोवेरा किन-किन परेशानियों को दूर करता है।
Advertisement
एलोवेरा से मिलेगी इन समस्याओं में राहत
सनबर्न से मिलेगी राहत (Sunburn Relief Tips)
अक्सर गर्मी के दिनों में लोगों को झुलसती धूप की वजह से सनबर्न की समस्या होने लगती है। ऐसे में आप एलोवेरा की मदद से झुलसी हुई त्वचा को आराम दे सकते हैं। इसके लिए आपको बस एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकालकर उसे प्रभावित स्किन पर लगाकर छोड़ देना है।
स्ट्रेच मार्क्स होंगे दूर (Stretch Marks Remove Tips)
प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं को अक्सर स्ट्रेच मार्क्स की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में आप महंगी क्रीम की बजाय एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। रोजाना इसके इस्तेमाल से स्ट्रेच मार्क्स काफी हद तक कम हो जाते है।
Advertisement
ड्राई स्किन की समस्या होती है दूर (Dry Skin Tips)
अगर आपको ड्राई स्किन के कारण इचीनेस झेलना पड़ता है, तो से में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप स्किन को क्लीन करने के बाद मॉइश्वराइज करने के लिए एलोवेरा जेल की एक पतली लेयर लगाएं। इसमें हाइड्रेटिंग गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को रिपेयर करने का काम करते हैं।
डार्क सर्कल्स से मिलेगा छुटकारा (Dark Circles)
आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रोजाना नियमित रूप से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसमें एंटी-इनफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती है, जो डार्क सर्कल्स को काफी हद तक कम करता है।
Advertisement
होंठों को बनाए मुलायम (Lips)
फटे होठों की समस्या को दूर करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मॉइश्चराइजिंग और सूदिंग प्रोपर्टीज के कारण यह फटे होंठों को ठीक करने में मदद कर सकता है। इसके लिए रोजाना एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर लगाएं।
यह भी पढ़ें… Gym में नहीं लगता मन...वजन भी करना है कम? तो शुरू करें ये 6 गेम्स, खेल-खेल में तेजी से घटेगी चर्बी
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
16:20 IST, May 11th 2024