Download the all-new Republic app:

Published 13:52 IST, April 29th 2024

Oily Skin Care: समर सीजन में ऐसे करें ऑयली स्किन की एक्स्ट्रा देखभाल, चेहरा दिनभर रहेगा खिला-खिला

Summer skin care tips for oily skin: गर्मियों के मौसम में अगर आपकी स्किन भी ऑयली हो जाती है तो आपको ये टिप्स अपनाने चाहिए।

ऑयली स्किन | Image: freepik
Advertisement

Oily Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम (summer season) में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और पसीने के कारण अक्सर ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली (Oily Skin) हो जाती है। चिलचिलाती धूप और ह्यूमिडिटी के चलते हमारा चेहरा काफी चिपचिपा और स्टिकी हो जाता है। जो दिखने में काफी भद्दा लगता है। इतना ही नहीं ऑयली स्किन होने की वजह से चेहरे पर पिंपल की समस्या भी होने लगती है।

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा गर्मियों के मौसम में खिला-खिला और चमकदार लगे तो आपको यहां दिए गए कुछ आसान स्किन केयर टिप्स जरूर अपनाने चाहिए। इससे आपकी स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव हो जाएगा और आपकी स्किन हेल्दी और चमकदार हो जाएगी।

Advertisement

ऑयली स्किन की देखभाल के लिए टिप्स (Tips for oily skin care)

दो-तीन बार करें फेसवॉश

गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को दिन में कम से कम दो से तीन बार चेहरा जरूर धोना चाहिए। इसके लिए आप किसी ऑयल फ्री फेसवॉश का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर ज्यादा ऑयल जमा नहीं होगा।

Advertisement

एक्सफोलिएशन

गर्मियों में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और पसीने की वजह से ऑयली स्किन में काफी ज्यादा गंदगी चिपक जाती है। ऐसे में इसकी डीप क्लीजिंग के लिए आप स्किन को एक्सफोलिएट करना बिल्कुल न भूलें। इससे डेड स्किन रिमूव होगी और स्किन ग्लो करने लगेगी।

Advertisement

टोनिंग

ऑयली स्किन वालों को गर्मियों के मौसम में टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल कर स्किन को अंदर से हेल्दी बनाने का काम करता है।

Advertisement

मॉइस्चराइजर

गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी स्किन ऑयली नहीं लगेगी और चेहरा लम्बे समय तक नरिश और हाइड्रेटेड रहेगा।

सनस्क्रीन

ऑयली स्किन वाले लोग भूलकर भी सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें। आप गर्मियों के मौसम में ऑयल फ्री सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनी रहेगी जिससे आपकी स्किन डैमेज नहीं होगी और स्किन पर पसीना नहीं आएगा। 

ये भी पढ़ें: Bones Care Tips: इन चीजों को खाने से खोखली हो सकती हैं आपकी हड्डियां! फौरन बना लें दूरी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

09:42 IST, April 29th 2024