Published 11:28 IST, June 22nd 2024
Skin Care Tips: इन दो चीजों को लगाने से सोने जैसी चमक जाएगी स्किन! चेहरा रहेगा खिला-खिला
Skin Care Tips: अगर आप अपने चेहरे की डलनेस और ड्राईनेस से परेशान हैं तो आपको इन दो चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
Advertisement
Skin Care Tips: हेल्दी, दमकती, खूबसूरत स्किन पाने के लिए लोग अक्सर कई तरह के मार्केट बेस्ड महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से कई बार स्किन डैमेज होकर बेजान हो जाती है। ऐसे में आपको अपनी स्किन की सेहत और चमक को बरकरार रखने के लिए कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
दरअसल, स्किन की खूबसूरती को नेचुरली सुंदर बनाए रखने के लिए आप दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे, पिंपल, झुर्रियां, ड्राईनेस, ऑयलनेस आदि सभी तरह की प्रॉब्लम की छुट्टी हो जीएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आपको स्किन पर किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
Advertisement
स्किन को सुंदर, चमकदार और हेल्दी बनाएंगी ये दो चीजें
कच्चा दूध
पुराने जमाने में लोग स्किन की रंगत को सुधारने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करते थे। हालांकि आप आज भी कच्चे दूध का इस्तेमाल स्किन की चमक को बनाए रखने के लिए कर सकते हैं। आप कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरा धोने के लिए नियमित रूप से कर सकते हैं। इससे डर्ट और पॉल्यूशन को हटाने में मदद मिलेगी। आप चाहे तो इसमें हल्का का गुलाबजल मिलाकर इससे अपने चेहरे की मसाज कर सकते हैं, इससे आपकी स्किन टोन लाइट हो जाएगी। साथ ही पिंपल, एजिंग साइन जैसी कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से भी आपको छुटकारा मिलेगा।
Advertisement
मुल्तानी मिट्टी
गर्मियों के मौसम में धूप और पसीने के कारण स्किन डल और बेजान हो जाती है। ऐसे में आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। आप इसे फेसवॉश या फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी स्किन का पीएच लेवल को बैलेंस कर उसे निखारने के काम करती है। इससे स्किन डीप नरिश तो होगी ही साथ ही स्किन टोन भी कुछ हद तक हल्की हो जाती है। इसलिए आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन पर रोजाना करना चाहिए।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
11:18 IST, June 22nd 2024