Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:43 IST, October 16th 2024

Men's Skin Care Tips: शेविंग के बाद अपनाएं ये टिप्स, न जलेगी, न फटेगी स्किन

Men's Skin Care Tips After Shaving: शेविंग करने के बाद पुरुषों को अपनी स्किन बहुत ज्यादा ख्यल रखना चाहिए।

शेविंग के बाद अपनाएं ये टिप्स | Image: Pexels

Skin Care Tips For Men: महिलाएं जिस तरह से अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं उस तरह से पुरुष अपनी स्किन की देखभाल बिल्कुल भी नहीं करते हैं। जिस कारण उनकी स्किन धूल-मिट्टी, गर्मी, प्रदूषण का असर काफी जल्दी नजर आने लगता है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि पुरुष हमेशा अपने स्किन केयर रूटीन को हल्के में लेते हैं जिस कारण उनकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई होकर डैमेज होने लगती है।

पुरुष सबसे ज्यादा गलती शेविंग को लेकर करते हैं। जिसके चलते उनकी स्किन बेहद रेड, ड्राई, खुरदुरी, छिली हुई और बेजान हो जाती है। ऐसे में आपको दाढ़ी या मूंछ की शेविंग करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। चलिए जान लेते हैं कि वह कौन-सी जरूरी बातें हैं जो पुरुषों को शेविंग करते समय हमेशा ध्यान रखनी चाहिए।

शेविंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Keep these things in mind while shaving)

  • शेविंग करने के बाद आपको अपने पूरे चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज करनी चाहिए। ये स्किन को अंदर से हेल्दी बनाकर बाहर से रैशेज और जलन आदि जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
  • इसके अलावा आप शेविंग करने के बाद अपने चेहरे पर गुलाबजल भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन दिनभर फ्रेश और चमकदार रहेगी।
  • पुरुषों की स्किन दाढ़ी बनाने के बाद अक्सर लाल पड़ जाती है और स्किन में जलन भी होने लगती है। ऐसे में उन्हें शेविंग करने के बाद एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद फेस वॉश कर लेना चाहिए। इससे आपको रैशेज, रेडनेस और जलन की समस्या से राहत मिलेगी।
  • शेविंग के बाद अगर स्किन ड्राई हो रही है और आपको खुजली और जलन महसूस हो रही है, तो ठंडे पानी में टी बैग को भिगोकर इस पानी से अपना चेहरा धोएं। इससे आपको राहत मिलेगी।
  • शेविंग के बाद ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज्ड रखने के लिए आप नारियल के तेल की कुछ बूंदें चेहरे पर लगा लें। इससे स्किन पर आए कटने के निशान भी चले जाएंगे और स्किन सॉफ्ट और हेल्दी भी हो जाएगी।
  • शेविंग करते समय अगर आपकी स्किन कहीं से कट गई या छील गई है तो आपको आधा कप पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर इसे कॉटन की मदद से शेविंग वाले एरिया पर लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर आए घाव भरने लगेंगे और आपकी स्किन में चमक भी आ जाएगी।

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: बिना सरगी की थाली के अधूरा है करवा चौथ व्रत, जानिए क्या-क्या होता है शामिल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 13:43 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.