Download the all-new Republic app:

Published 11:25 IST, September 26th 2024

Hair Care Tips: भूलकर भी बालों के साथ न करें ये काम, वरना झड़ जाएंगे सारे बाल!

Hair Care Tips: जाने-अनजाने हम अपने बालों के साथ कई बार कुछ ऐसा काम कर देते हैं जिससे बाल डैमेज होकर झड़ने लग जाते हैं।

हेयर फॉल रोकने के टिप्स | Image: Freepik
Advertisement

Hair Care Tips: लम्बे, घने, मजबूत और शाइनी बाल (Hair) पाने की चाहत हर किसी की होती है। ऐसे बाल पाने के लिए हम अक्सर कर रहे हैं हेयर ट्रीटमेंट (Hair Treatment) करवाते हैं। जिससे हमारे बाल दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, हालांकि लगातार ये हेयर ट्रीटमेंट कराने की वजह से धीरे-धीरे बाल कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं। यहां तक की बालों के टेक्सचर में भी रूखापन आ जाता है।

हेयर ट्रीटमेंट ही नहीं बल्कि जाने-अनजाने हम रोजाना अपने बालों के साथ कोई न कोई ऐसा काम जरूर कर देते हैं जो बालों की सेहत के लिए काफी खराब होता है। इससे बाल जड़ों से कमजोर होने लगते हैं। इसलिए आपको बालों के साथ भूलकर भी कुछ काम नहीं करने चाहिए। वरना इससे आपके बालों को खूब नुकसान पहुंचेगा। आइए जानते हैं कि ये काम कौन से हैं।

Advertisement

बालों के साथ न करें ये काम (Don't do these Things with your hair)

हेयर कलर

कुछ लोगों को बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद होता हैं। जिसके चलते लोग अक्सर अपने बालों में रंग-बिरंगे कलर करवा लेते हैं। केमिकल युक्त ये हेयर कलर बालों की चमक छीनकर उन्हें डैमेज और कमजोर कर देते हैं। इसलिए हमेशा नेचुरल चीजों या हर्बल कलर से ही बालों में कलर करें।

Advertisement

न कराएं स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट

बालों की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट को अवॉइड करना चाहिए। इससे भले ही शुरुआत में बाल खूबसूरत और शाइनी दिखते हैं लेकिन धीरे-धीरे ये बालों का टेक्सचर खराब कर देता है। जिससे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और उनकी चमक भी गायब हो जाती है।

Advertisement

माइल्ड हेयर वॉश

हेयर वॉश करते समय हमेशा हल्के हाथों से ही बालों को धोएं। बालों को ज्यादा जोर से न रगड़ें। वरना इससे बाल जल्दी डैमेज होंगे। साथ ही बाल टूटने भी लग जाएंगे।

Advertisement

गीले बालों में कंघी

कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। गीले बालों में कंघी करने से बालों की जड़ कमजोर होने लगती है और बाल ज्यादा टूटते हैं। बालों को अच्छी तरह से सुखा लेने के बाद ही कंघी करें।

ऑयलिंग

ज्यादा ऑयलिंग बालों को खराब कर सकती है। वहीं बालों में तेल न लगाने से भी बाल ड्राई होने लगते हैं। इसलिए हफ्ते में कम से कम बार बालों में तेल की मसाज जरूर करें। इसे लगाने के एक घंटे बाद बाल धो लें। इससे बालों की मजबूती और चमक बरकरार रहेगी। 

ये भी पढ़ें: अमेरिका-मेक्सिको सीमा का दौरा करेंगी कमला हैरिस

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

11:25 IST, September 26th 2024