Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:07 IST, October 22nd 2024

Skin की कई समस्याओं का रामबाण इलाज है Camphor, बस जान लें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

Camphor स्किन पर होने वाली कई समस्याओं में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। बस इसके इस्तेमाल का सही तरीका मालूम होना चाहिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।

चेहरे पर कैसे करें कपूर का इस्तेमाल? | Image: freepik

Camphor for skin problems: आमतौर पर पूजा-पाठ में इस्तेमाल की जानी वाली कपूर स्किन (camphor for skin) की समस्याओं के लिए रामबाण इलाज मानी जाती है। इसके गुणों और फायदो के बारे में आयुर्वेद (Ayurveda) में भी जिक्र है। अगर आप इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं, तो मुहासों की समस्या दूर कर चेहरे पर निखार (glowing skin) लाने तक में यह कारगर है, बस इसके इस्तेमाल का सही तरीका मालूम होना चाहिए। तो चलिए आपके इसके बारे में बताते हैं।

साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कपूर में एंटी इंफ्लामेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है। इससे त्वचा पर होने वाली खुजली, जलन और इरिटेशन की समस्या से तो राहत मिलती ही है, साथ ही यह एग्जिमा और एक्ने प्रोन स्किन की समस्या को भी हल करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके इस्तेमाल के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं।

कपूर में कौन-कौन से गुण पाए जाते हैं? (What properties found in camphor?)

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक कपूर में पिनीन, कैम्फीन, बी.पिनीन, लिमोनीन, 1-8 सिनेओल और पी.साइमीन पाया जाता हैं। साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट, जीवाणुरोधी, एंटी-फंगल और एंटी-स्पास्मोडिक गुण मौजूद होते हैं। जो स्किन की समस्याओं को दूर करने में काफी मदद करते हैं।

स्किन पर कैसे करें कपूर का इस्तेमाल? (How to use camphor on skin?)

  • फाइन लाइंस की समस्या के लिए (fine lines)
    जिस व्यक्ति को चेहरे पर फाइन लाइंस की समस्या हैं उनके लिए कपूर बड़े काम का है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक कपूर में एंटी-एजिंद गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे पर कोलेजन को बढ़ाते हैं जिससे स्किन पर जिखने वाली फाइन लाइंस की समस्या हल होने लगती है। ऐसे में इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में दो बार चेहरे पर नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं। ऐसा करने पर त्वचा पर नेचुरल ऑयल की मात्रा बनी रहती है, जिससे स्किन के टैक्सचर में सुधार आने लगता है।
  • एक्ने से मिलेगा छुटकारा (acne)
    कील मुंहासों के चलते अक्सर ही चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या बनी रहती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्किन पर बढ़ने वाले सीबम सिक्रीशन को कंट्रोल करके त्वचा की डीप क्लींजिंग करके स्किन को ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से बचाने का काम करता है। साथ ही इससे स्किन सेल्स को रिपेयर करने में भी मदद मिलती है, जिससे त्वचा पर निखार बढ़ने लगता है।
  • दाग-धब्बे दूर करने के लिए (remove stains)
    अगर आप चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं, तो आपको स्किन पर बनने वाले डार्क-स्पॉटस को कम करने के लिए कपूर की क्यूब का एक चौथाई हिस्सा लेकर उसमें बादाम का तेल मिलाएं और रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें। ऐसा करने पर त्वचा पर बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या हल होने लगती है। साथ ही दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।
  • झुर्रियों से राहत पाने के लिए (wrinkles)
    आमतौर पर झुर्रियां बढ़ती उम्र के कारण होती है, लेकिन कई बार यह कई अन्य वजहों से भी होने लगती है, जिसमें से एक कारण ड्राई स्किन भी है। ऐसे में स्किन को हाईड्रेट रखने के लिए एक चौथाई कपूर की पीसकर पाउडर बना लें। फिर उसमें नारियल के तेल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन नर्म और मुलायम तो रहती ही है, साथ ही यह झुर्रियों की समस्या को भी हल कर देती है।
  • टैनिंग रिमूव करने के लिए (tanning)
    बाहर निकलने वाले लोगों को अक्सर ही टौनिंग की समस्या से गुजरना पड़ता है। ऐसे में इससे छुटकारा दिलाने में भी कपूर बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह टैनिंग रिमूव करने के साथ स्किन टोन को निखारने का काम भी करता है। इसलिए लिए कपूर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन क्लीन और नमी युक्त बनी रहती है। इससे स्किन की लेयर्स में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे पिगमेंटेशन से राहत मिल जाती है।

यह भी पढ़ें… Delhi की 'जहरीली हवा' से बढ़ी मुश्किलें, फेफड़ों को बचाने के लिए आज ही शुरू कर दें इन चीजों का सेवन

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 16:56 IST, October 22nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: