Published 21:16 IST, October 7th 2024
बिना सोचे-समझे चेहरे पर लगाते हैं दही? जान लें इसके नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछताना
Disadvantages of applying curd on face: अगर आप भी ग्लोइंग स्किन की चाहत में चेहरे पर दही लगाते हैं, तो इसके नुकसान के बारे में जान लें।
Advertisement
Chehare par dahi lagane ke nuksaan: आज स्किन केयर के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू उपायों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। ऐसे में वह साफ-सुथरी, बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए कई तरह के नेचुरल चीजों को चेहरे पर अप्लाई करते हैं, जिसमें से एक दही भी है। वहीं आज दही त्वचा की देखभाल करने का सबसे पॉपुलर तरीका बन चुका है। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि यह सिर्फ फायदे ही नहीं बल्कि नुकसान भी पहुंचाता है। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने से पहले इसके नुकसान के बारे में जान लें नहीं तो बाद में पछताछा पड़ सकता है।
जैसे ही स्किन केयर का ख्याल दिमाग में आता है, तो घरेलू उपायों में सबसे पहली चीज दही ही याद आती है और हो भी क्यों न इसके इतने सारे फायदे जो गिनाए जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दही के इस्तेमाल से सिर्फ फायदे ही नहीं बल्कि नुकसान भी होती है। तो चलिए जानते हैं कि त्वचा पर दही के इस्तेमाल से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
Advertisement
चेहरे पर दही लगाने वाले हो जाएं सावधान, होते हैं ये नुकसान
संवेदनशीलता और एलर्जी (Sensitivities and Allergies)
कुछ लोगों को दही या उसके घटकों जैसे दूध या अन्य प्रोसेस्ड तत्व से एलर्जी हो सकती है, जो त्वचा पर खुजली, जलन, या लालिमा का कारण बन सकती है। ऐसे में जिन लोगों को दही से एलर्जी हो वह इसे त्वचा पर लगाने से बचें।
फंगल संक्रमण (fungal infection)
कई लोगों का मानना है, कि फंगल इंफ्केशन में दही का इस्तेमाल फायदेमंद होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि दही में नमी होती है, और अगर इसे लंबे समय तक चेहरे पर छोड़ा जाता है, तो यह बैक्टीरिया और फंगस के विकास के लिए अनुकूल स्थिति बना सकता है, जो त्वचा संक्रमण का कारण बन सकता है।
Advertisement
ऑयली स्किन (oily skin)
यदि आपकी त्वचा पहले से ही ऑयली है, तो दही का इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे में भूलकर भी सीधे तौर पर अपनी स्किन पर दही का इस्तेमाल न करें। नहीं तो यह पिंपल्स या अन्य त्वचा समस्याओं का कारण बन सकता है।
बैक्टीरिया संतुलन का बिगड़ना (imbalance of bacteria)
कभी-कभी दही का नियमित उपयोग त्वचा के प्राकृतिक बैक्टीरिया संतुलन को प्रभावित कर सकता है, जिससे त्वचा की समस्याएं हो सकती है। ऐसे में सीधे तौर पर या स्किन पर ज्यादा दही के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
Advertisement
रंगत पर पड़ता है असर (Affects complexion)
दही में काफी ज्यादा ऑयली एजेंट होते हैं, जो स्किन की रंगत पर सीधा असर डालते हैं। ऐसे में अगर आप ज्यादा या अधिक मात्रा में दही का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं, तो यह आपके स्किन की रंगत को फीका कर सकता है। ऐसे में इसका लिमिट में इस्तेमाल करें।
स्किन पर ऐसे करें दही का इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन नॉर्मल या ड्राई है और आपको दही के उपयोग से लाभ मिलता है, तो आप इसे सीमित मात्रा में और सही तरीके से उपयोग कर सकते हैं। स्किन पर दही का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना अच्छा होता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी प्रकार की एलर्जी या संवेदनशीलता नहीं है।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
21:16 IST, October 7th 2024