Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:23 IST, October 1st 2024

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 9वें सीजन का रंगारंग समापन, दो केंद्रीय मंत्रियों ने की शिरकत

International Film Festival: राजधानी देहरादून में पिछलेतीन दिन से चल रहेहैं देहरादून इंटरनेशनलफिल्म फेस्टिवल केनवे सीजन का समापन बहुतही शानदार तरीकेसे हुआ

Reported by: Digital Desk
International Film Festival | Image: International Film Festival

राजधानी देहरादून में पिछलेतीन दिन से चल रहेहैं देहरादून इंटरनेशनलफिल्म फेस्टिवल केनवे सीजन का समापन बहुतही शानदार तरीकेसे हुआ पिछलेतीन दिनों मेंदेहरादून पहुंचकर सभी सितारोंने न सिर्फ अपने अनुभवसाझा किया बल्किफिल्म और एक्टिंगका कोर्स कररहे छात्र छात्राओंयुवाओं लोगों कोबहुत कुछ सीखनेका मौका भी दिया कार्यक्रमका उद्घाटन हरिद्वाररोड से होटल सॉलिटेयर में कियागया था जिसमेंमुख्य अतिथि कैबिनेटमंत्री सुबोध उनियालएवं कैबिनेट मंत्रीसौरभ  बहुगुणामौजूद रहे । 

इस मौके परदोनों ने ही कार्यक्रम की सराहनाकरते हुए कहा कि फिल्मसे जुड़े कार्यक्रमोंका आयोजन होतेरहना चाहिए जिससेकि देहरादून उत्तराखंडके युवाओं कोफिल्म मेकिंग सेसंबंधित जानकारी मिलतीरहे। 

कार्यक्रम में अभिनेत्रीव राजस्थानी लोकपॉप गायिका इलाअरुण अभिनेता राजेशशर्मा अभिनेता गजेंद्रचौहान आदिल हुसैनमनोज जोशी जाकिरहुसैन शरीफ हाशमी  दीपककेजरीवाल पंकज बेरीफिल्म निर्देशक पुष्पेंद्रसिंह कमल चंद्रअग्नि देव चटर्जीको सम्मानित कियागया। 

 इस मौकेपर मिजोरम सेआए युवा सेबेस्टियनजेसिका और सब रीना नेअपनी प्रस्तुति सेसबको मंत्र मुग्धकिया। 

फेस्टिवल डायरेक्टर राजेश शर्माजी ने बतायाकार्यक्रम के दूसरेदिन सभी कलाकारतुला कॉलेज पहुंचेजहां इला अरुणने कहा खुद की अलगपहचान बनाने केलिए युवाओं कोपहले खुद को तरास नाहोगा और अपनी खूबियों को जानकरउन पर काम करना होगाउन्होंने वहां परछात्रों के साथ डांस भीकिया।  इसमौके पर के के रैनाने कहा कि अभिनय सिर्फसंवाद बोलने तकसीमित नहीं है बल्कि हरभाव को जीवंतकरना होता है।  इसीतरह से सभी कलाकारों ने कॉलेजमें छात्र-छात्राओंके साथ  अपने अनुभवसाझा किया।  छात्र भीसभी कलाकारों कोअपने बीच पाकरखासे उत्साहित दिखरहे थे । वहीं तीसरेदिन सिल्वर सिटीमें इला अरुणके साथ अभिनेताके के रहना का टॉकशो आयोजित कियागया था जिससेपूर्व उनकी फिल्मत्रिकाल प्रदर्शित कीगई जिसके बारेमें उन्होंने विस्तारपूर्वक चर्चा की।  लोगोंको तकनीकी विषयोंकी जानकारी देतेहुए बताया किएक फिल्म मेंकिन-किन बातोंका ध्यान रखनापड़ता है । वही सिल्वरसिटी में तीन दिनों मेंलगभग 75 फिल्मों कीस्क्रीनिंग की गईजिनमे शॉर्ट फिल्म , डाक्यूमेंट्री के अलावापर्शियन, इजरायल , फिल्मों कोभी प्रदर्शित कियागया वहीं कमलचंद्र की फिल्महमारे बारह ने लोगों काध्यान आकर्षित किया। तीन दिनोंमें प्रदर्शित फिल्मोंके डायरेक्टर्स कोअभिनेताओं को मोमेंटोदे कर सम्मानितकिया। उनके कामकी सराहना भीकी। 

उत्तराखंड टैलेंट हंटमें युवाओं नेदिखाया अपनी प्रतिभाका जलवा

फिल्म फेस्टिवल के साथ साथ हीअंजना शर्मा जीने उत्तराखंड टैलेंटहंट का आयोजनभी किया गयाजिसका उद्घाटन व्यापारमंडल अध्यक्ष पंकजमेसन एवं उद्यमिताराज्य मंत्री उत्तराखंडसरकार विनोद उनियालने दीप प्रज्वलितकर किया । तीनों दिनयुवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनकिया। इस मौके पर युवाओंने न सिर्फ एक्टिंग मिमिक्री कीवही डांस और सिंगिंग में भी अपना हुनरदिखाया । इस मौके परबतौर जज  रक्षिमा तोमर किरणसिंह सोनाली सरकारराजीव सच्चर पीएस कोचर कोमलवोहरा मुक्तेश हांडाआदि मौजूद रहेइस मौके पर अंतिम दिनसभी विजेताओं कोमोमेंट तो ट्रॉफीदेकर एवं सर्टिफिकेटदेकर सम्मानित कियागया । तीन दिनों मेंवहां पर पहुंचेलगभग ढाई सौ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेटदेकर उनको भी प्रोत्साहित किया गया।

 

उत्तराखंड टैलेंट हंटके विजेताओं मेंकैटिगरी ए में सिंगिंग में प्रथमस्थान क्रियांश द्वितीयस्थान नायरा एवंतृतीय स्थान परअंतरिक्ष रहे ।वही कैटिगरी बीसिंगिंग में प्रथमस्थान पर चारु द्वितीय स्थान परकनक नौटियाल एवंतृतीय स्थान पररवीना रहे।  डांसिंग की ए कैटिगरी में अनन्यासिंह प्रथम स्थानपर इशा द्वितीयस्थान पर एवं आराध्या बलोनी तृतीयस्थान पर रहे।  क्रांतिकारीबी में प्रथमस्थान पर विशालएवं द्वितीय स्थानपर तन्मय व तृतीय स्थानपर राहुल रहेवही एक्टिंग मेंप्रथम स्थान परगौरव द्वितीय स्थानपर सिद्धार्थ वशायरी में प्रथमस्थान पर प्रज्ञाव द्वितीय स्थानपर कनक व तृतीय स्थानपर डॉक्टर पीके सरोहा रहे। ग्रुप डांसमें व ग्रुप सिंगिंग में अनंतम्यूजिक एंड डांसएकेडमी व उकामनाडी आई टी से रहीं।

Updated 18:23 IST, October 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.