पब्लिश्ड 14:46 IST, August 26th 2024
UP News: सहारनपुर में आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
दोनों बाइकों में टक्कर बेहद ही तेज थीं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, तो दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया है।
- भारत
- 1 min read
Uttar Pradesh News: सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रविवार देर रात थाना सदर बाजार के पास ग्राम फंदपुरी निवासी शुभम (29) और गुरुद्वारा रोड निवासी मुकुल (31) अपनी अपनी बाइक से आ रहे थे तभी इन दोनों बाइकों की थाना सदर बाजार के पास ही आमने सामने की टक्कर हो गयी।
मांगलिक ने बताया कि दोनों बाइकों में टक्कर इतनी तेज थी कि उन पर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए और उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मुकुल को मृत घोषित कर दिया जबकि शुभम की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 14:46 IST, August 26th 2024