Download the all-new Republic app:

Published 12:10 IST, October 2nd 2024

पर्व-त्योहारों के अवसर पर बोले योगी, कहा- पुलिस और प्रशासन हर पल सतर्क रहें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्व-त्योहारों के अवसर पर पुलिस और प्रशासन को हर पल सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath | Image: X@myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्व-त्योहारों के अवसर पर पुलिस और प्रशासन को हर पल सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जिले विगत वर्षों में त्योहारों के समय प्रदेश में घटी हर छोटी-बड़ी घटना का आंकलन करें और ऐसी व्यवस्था बनाएं कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र से छठ महापर्व तक के पूरे त्योहारी माहौल में कहीं भी एक भी अप्रिय घटना न घटे।

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों से संवाद करते हुए त्योहार में जिला स्तर पर बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। योगी ने कहा कि त्योहारों के मौके पर पुलिस और प्रशासन को 24घंटे सतर्क रहना चाहिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा समितियों से थाना, सर्किल और जनपद स्तर पर संवाद कर लिया जाए। कहीं भी सड़क खोद कर पंडाल न बनाया जाए। पंडाल बनाते समय यातायात की सुगमता का पूरा ध्यान रखा जाए। प्रतिमा की ऊंचाई एक सीमा से अधिक न हो। पूजा समितियों से बातचीत कर यह भी सुनिश्चित कराएं कि उनके परिसर में ऐसा कोई कृत्य नहीं होगा, जिससे किसी अन्य की आस्था आहत हो।

उन्होंने कहा कि…

उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन का मार्ग पहले से स्पष्ट होना चाहिए। यह सुनिश्चित कर लें कि प्रतिमा विसर्जन मार्ग पर कहीं हाईटेंशन लाइन न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। पंडालों में अग्नि सुरक्षा के संबंध में आवश्यक प्रबन्ध होने चाहिए। योगी ने कहा कि ‘‘बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज और पुलिस कप्तान सहित हर अधिकारी सड़क पर उतरे। त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस को अलर्ट रहना होगा।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘शारदीय नवरात्र के समय यद्यपि सभी देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसका ध्यान रखते हुए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए।’’ मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी मंदिर, वाराणसी में विशालाक्षी मंदिर और बलरामपुर में मां पाटेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत बेहतर प्रबंध होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘‘दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है। इसके संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए।’’

उन्होंने खुफिया एजेंसियों को सक्रिय करने के निर्देश के साथ कहा कि ‘‘हाल के दिनों में रेल पटरी पर गैस सिलेंडर, पत्थर रखने जैसी सूचनाएं मिली हैं। इसमें रेल यातायात को बाधित करने और रेल दुर्घटना की साजिश की आशंका है। कुछ स्थानों पर ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी देखने को मिली हैं। रेलवे के साथ मिलकर खुफिया तंत्र को बेहतर बनाएं। हमें अपने ग्राम चौकिदारों के तंत्र को और सक्रिय करना होगा।’’

योगी ने कहा, ‘‘खुले में मांस की बिक्री अथवा अवैध बूचड़खाना का संचालन कहीं भी न हो। इस पर यथोचित कड़ाई की जाए। धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस-मदिरा की दुकानें न हों।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित ‘मिशन शक्ति’ का पांचवां चरण अतिशीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। अभियान के लिए हर विभाग की कार्ययोजना पूर्व से ही तय है, तदनुसार हर विभाग अपनी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।’’

योगी ने निर्देश दिया कि ‘‘मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम सचिवालय पर महिला बीट अधिकारी, आशा, एएनएम, बीसी सखी, पंचायत सचिव आदि द्वारा महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें महिला हित संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जानी चाहिए।’’

ये भी पढ़ें - ईरान से बदला ले इजरायल मगर एक शर्त... जयशंकर ने बोल दी बड़ी बात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:10 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.