Download the all-new Republic app:

Published 20:39 IST, November 29th 2024

आदिवासी लोगों की शिक्षा और कल्याण के लिए मिलकर काम करें: राज्यपाल

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदिवासी लोगों की शिक्षा और कल्याण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Governor Haribhau Bagde | Image: @BagadeHaribhau
Advertisement

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदिवासी लोगों की शिक्षा और कल्याण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। वह यहां जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में ‘आदि महोत्सव’ के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने महोत्सव में देशभर के राज्यों से भाग ले रहे शिल्पकारों और कलाकारों का अभिनंदन करते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे दैनिक जीवन में जनजातीय उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग करें।

आधिकारिक बयान के अनुसार, बागडे ने समारोह में बिरसा मुंडा की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि वह अंग्रेजों से ही नहीं लड़े बल्कि आदिवासी क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 2021 से प्रति वर्ष 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाया जाता है जो जनजातीय परंपराओं को सहेजने, उनके विकास और उनके समग्र कल्याण को समर्पित है।

Advertisement

उन्होंने जनजातियों के समग्र विकास के लिए उनसे जुड़े क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उनकी आजीविका के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की आवश्यकता जताई। इस महोत्सव का आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और ट्राइफेड ने मिलकर किया है। बागडे ने ‘आदि महोत्सव’ में विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों द्वारा प्रदर्शित उत्पाद स्टाल का अवलोकन किया।

इसे भी पढ़ें: सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अब उदय प्रताप कॉलेज की 100 एकड़ जमीन पर ठोका दावा

Advertisement

लेटेस्ट Hindi News और इंडिया से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार और अन्य विषयों की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं रिपब्लिक भारत वेबसाईट और एप पर।

Updated 20:39 IST, November 29th 2024