Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:20 IST, November 29th 2024

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, CAG रिपोर्ट पर हंगामे के आसार

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज, 29 नवंबर से शुरुआत हो रही है। CAG रिपोर्ट पर सदन में हंगामे के आसार हैं।

Reported by: Rupam Kumari
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र | Image: PTI

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज, 29 नवंबर से शुरुआत हो रही है। शीतकालीन सत्र इस बार भी हंगामेदार होने के आसार है। यह आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम सत्र है। बीजेपी सदन में आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से घेरने की तैयारी में है। बीजेपी के विधायक सदन में CAG रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की है।

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी ने अपने विधायकों के साथ बैठक की। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली बीजेपी के विधायकों के साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की। विजेंद्र गुप्ता ने LG से मांग की है कि दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश की जाए और उस चर्चा भी की जाए।

CAG की रिपोर्ट पर हंगामे के आसार

दिल्ली सरकार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रतिवेदनों को पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें बिजली कंपनियों से संबंधित रिपोर्ट भी शामिल है। वहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपने तर्क और मुद्दे तैयार किए हैं, इनमें CAG की रिपोर्टअहम है। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में CAG की कुल 14 रिपोर्ट हैं जिन्हें AAP सरकार को पेश करना है।

प्रदूषण के मुद्दे पर होगी बहस

इन मुद्दे के अलावा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी विधायक दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर निर्माण कार्य पर लगी रोक का भी मुद्दा उठा सकती है। बेरोजगार हुए सभी श्रमिकों को सरकार की ओर आर्थिक सहायता देनी मांग की जा सकती है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार से 10,000 करोड़ रुपये की मांग की है, जो विपक्ष के लिए एक बड़ा मुद्दा है। इस पर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांग सकती है।

यह भी पढ़ें: Breaking:खंडवा के घंटाघर चौक पर मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 30 झुलसे
 

Updated 09:20 IST, November 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.