Published 15:00 IST, December 24th 2024
पार्टी में पत्नी को मिलवाया, फिर बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का डाला दबाव; इनकार करने पर सोहेल शेख ने दे दिया तलाक
महाराष्ट्र के कल्याण से चौका देने वाला एक मामला सामने आया है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।
- भारत
- 2 min read
Mahrashtra News: महाराष्ट्र के कल्याण से चौका देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को मायके से 15 लाख रुपये लाने और अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। बताया जा रहा है कि पत्नी ने जब इनकार किया, तो पति ने उसकी पिटाई कर तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पत्नी की शिकायत पर ठाणे की कल्याण पुलिस एक्शन में आई है। पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने बाद कार्रवाई शुरू की है। आरोपी पति का नाम सोहेल शेख है।
पुलिस के अनुसार कल्याण में रहने वाले 43 साल के सोहेल शेख नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी के सामने एक अजीबोगरीब शर्त रखते हुए कहा कि वह उसके बॉस के साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए उसे साथ सोए। मना करने पर उसने अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। 28 साल की पीड़ित पत्नी के पुलिस को बताया है कि जनवरी में उनकी शादी के बाद, उसे पता चला कि उसके पति की पहली पत्नी के साथ तलाक की कार्यवाही लंबित थी। पत्नी ने 15 लाख रुपये दहेज मांगने और शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।
पार्टी में पति ने बॉस से मिलाया, फिर दिया सोने का ऑफर
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दर्ज एफआईआर में पीड़ित पत्नी ने बताया है कि पति जुलाई में उसे एक पार्टी में ले गया। वहां पर उसने बॉस से परिचय कराया। इसके बाद उसने बॉस के साथ सोने के लिए कहा। पत्नी का आरोप है कि जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो तलाक दे दिया। पत्नी का आरोप है कि पति ने घर लौटते ही यह कदम उठाया। उसने अपने रिश्तेदारों के सामने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस द्वारा इस मामले को कल्याण के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया है।
मामला सामने आने के बाद मची खलबली
कल्याण से सामने आई इस घटना के बाद से हाई प्रोफाइल सोसायटी में खलबली मच गई है। यह घटना हमें भी यह सोचने पर मजबूर करती है कि समाज निजी स्वार्थ के वशीभूत होकर गर्त में जा रहा है। इस घटना ने आधुनिकता के नंगेपन का जीता जागता उदाहरण सामने रखा है। यह ऐसा वाक्या है कि पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते के लिए कलंक साबित हो रहा है।
Updated 15:00 IST, December 24th 2024