Published 23:07 IST, October 14th 2024
एक हफ्ते में दूसरी बार कोलकाता हवाई अड्डे पर क्यों उतरा विश्व का सबसे बड़ा मालवाहक विमान? ये है वजह
विश्व का सबसे बड़ा मालवाहक विमान ‘बेलुगा एक्सएल’ एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा।
- भारत
- 2 min read
Worlds largest cargo plane: विश्व का सबसे बड़ा मालवाहक विमान ‘बेलुगा एक्सएल’ एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह विमान चीन के तियानजिन बिन्हाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर यहां पहुंचा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि विमान के यहां उतरने का उद्देश्य चालक दल के सदस्यों को आराम देना, एफडीटीएल (उड़ान ड्यूटी समय सीमाएं) और ईंधन भरना है।
उन्होंने बताया कि विमान मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होगा। कोलकाता ने ‘बेलुगा एक्सएल’ की पहली झलक तब देखी थी जब वह आठ अक्टूबर को यहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर उतरा था। यह बेलुगा सीरिज का भी सबसे बड़ा विमान है।
एयरबस ए 321 के महत्वपूर्ण पुर्जों को लेकर यह विमान नौ अक्टूबर को शाम पांच बजकर 19 मिनट पर रवाना हुआ था और वह तियानजिन बिन्हाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था। प्रवक्ता ने बताया कि इस विमान को 13 अक्टूबर को कोलकाता लौटना था लेकिन इसमें लगभग 24 घंटे की देरी हो गई।
एयरबस की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस विमान की कुल लंबाई 207 फुट है और यह 62 फुट ऊंचा है। डैनों का फैलाव 197 फीट 10 इंच है। ‘बेलुगा एक्सएल’ बेलुगा एसटी का उन्नत एवं बड़ा संस्करण है।
हवाई अड्डे प्रशासन ने पहले ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘ कोलकाता के एनएससीबीआई हवाई अड्डे ने पहली बार एयरबस बेलुगा एक्सएल का स्वागत किया, जो इस श्रृंखला का सबसे बड़ा विमान है। उसमें विमान के आवश्यक पुर्जे हैं। चालक दल के आराम, एफडीटीएल और ईंधन भरने के लिए यह उड़ान कोलकाता में रुकी, क्योंकि यह पूर्वी भारत का एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा है जहां इस विमान के ठहराव की सुविधाएं हैं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:07 IST, October 14th 2024