Published 22:00 IST, November 15th 2024

आरजी कर मामले में त्वरित जांच की मांग को लेकर माकपा 21 नवंबर को मार्च निकालेगी: सलीम

यह मार्च कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जाने के 100वें दिन निकाला जाएगा।

Follow: Google News Icon
  • share
आरजी कर मामला | Image: X
Advertisement

RG Kar Case: माकपा ने शुक्रवार को कहा कि वह 21 नवंबर को कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय तक मार्च निकालेगी और आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले की जांच शीघ्र पूरी करने की मांग करेगी।

यह मार्च कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जाने के 100वें दिन निकाला जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि मार्च का उद्देश्य जांच में कथित देरी की ओर ध्यान आकर्षित करना और पीड़िता के लिए न्याय की मांग करना है।

Advertisement

सलीम ने कहा, "21 नवंबर को बलात्कार-हत्या मामले की जांच अपने 100वें दिन में प्रवेश करेगी। हम त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर सीबीआई कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे।" चिकित्सक का शव अस्पताल के सेमिनार कक्ष में पाया गया था, जिससे देश भर में आक्रोश फैल गया था। इसे लेकर राज्य भर में कनिष्ठ चिकित्सकों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें… उत्तराखंड में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत; 8 घायल
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

22:00 IST, November 15th 2024