Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:05 IST, August 25th 2024

Weather Update: गुजरात-महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, दिल्ली-UP में भी बरसेंगे बादल; IMD का अलर्ट

Weather Update: देशभर में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। जहां पहाड़ों में जमकर बारिश हो रही है वहीं मैदानी इलाके भी बारिश के प्रकोप से अछूते नहीं हैं।

Reported by: Kajal .
आज का मौसम | Image: PTI

Weather Update: अगर आपने अबतक छाता और रेनकोट नहीं निकाला है तो अब समय आ गया है कि आप बारिश से बचने के लिए इन चीजों को बाहर निकाल लीजिए। देशभर के कई हिस्सों में मानसून जमकर बरस रहा है। कहीं ये बारिश लोगों के लिए राहत बनी हुई है तो कहीं इस बारिश की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसी बीच अब बारिश को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां उमस और गर्मी के बीच आने वाले दिनों में बारिश होने से राहत मिलने वाली है। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं देशभर के राज्यों के मौसम का हाल कैसे रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश

शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान जहां लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली तो वहीं कुछ जगहों पर जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। हालांकि अब रविवार के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं आईएमडी ने 27 से 28 अगस्त को दिल्ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। यानी कि दिल्लीवालों को आने वाले दिनों में बारिश का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

गुजरात-महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज-रेड अलर्ट

आईएमडी के अनुसार आज गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में 2-3 दिनों तक भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही भरूच, नर्मदा, वडोदरा, डांग, तापी, दाहोद और पंचमहल में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों के लिए भी आईएमडी ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र के रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पालघर, ठाणे और रत्नागिरी में भी भारी बारिश के कारण यहां ऑरेंज अलर्ट और मुंबई के लिए येलो अलर्ट किया गया है। इसलिए यहां रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

यहां भी होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, दक्षिण कोंकण, तेलंगाना और गोवा तट के साथ-साथ पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी,  पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल तट, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी तक, सिक्किम, केरल और माहे और लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गोवा,  में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार, क्या कहते हैं आपके सितारे? पढ़ें राशिफल

अपडेटेड 08:05 IST, August 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: