Published 08:43 IST, July 24th 2024
Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, इन राज्यों में भी IMD का अलर्ट
Weather Update: पहाड़ों में जहां बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रही है वहीं कुछ मैदानी इलाके अब भी बारिश के लिए तरस रहे हैं।
Advertisement
Weather Update: बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए काफी राहतभरी साबित हुई। सुबह यहां कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। बीते कुछ दिनों से दिल्ली के लोग उमस और गर्मी से काफी परेशान थे जिसके बाद आज यहां बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग की लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक किना राज्यों में बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली में होगी बारिश!
कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग छिटपुट बारिश के बाद गर्मी से काफी परेशान थे, लेकिन बुधवार सुबह दिल्लीवालों के लिए राहत लेकर आई। आज सुबह हुई बारिश से दिल्ली के मौसम में ठंडक आ गई है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिनभर दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि दिल्ली समेत नोएडा, गुड़गाव, गाजियबाद, फरीदाबदा में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है।
Advertisement
पहाड़ों में अलर्ट
मानसून में बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव पहाड़ों में देखने को मिलता है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है। ऐसे में लगातार बारिश होने के कारण आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिस कारण यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूरे हिमाचल में आने वाले चार दिनों तक येलो अलर्ट जारी रहेगा। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
यहां होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर, तटीय कर्नाटक,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और सिक्किम, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और दक्षिणी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। यहां कई इलाकों में बिजली और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसलिए लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
Advertisement
इन राज्यों में होगी बारिश
इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी मध्य प्रदेश ओडिशा और झारखंड, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि इन राज्यों के कुछ इलाकों में लोगों को हल्की उमस के कारण गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा।
07:36 IST, July 24th 2024