Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:37 IST, September 13th 2024

Weather Update: दिल्ली में AC-कूलर हुए बंद, बारिश से मौसम में ठंडक; जानिए UP-बिहार के मौसम का हाल

Weather Update: मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने नया वेदर अपडेट जारी किया है।

Reported by: Kajal .
आज के मौसम का हाल | Image: PTI

Weather Update: मानसून की बारिश से कहीं राहत है तो कहीं ये बारिश आफत भी बनी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में तो लगातार तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है, जिस कारण लोगों ने यहां मौसम में हल्की ठंडक के चलते एसी और कूलर बंद कर लिए हैं। हालांकि पहाड़ों में इससे उलट बारिश ने तबाही मचाई हुई है। कई इलाकों में जहां आए दिन भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं वहीं पानी जमा होने के कारण नदी-नाले भी उफान पर है, जिस कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी बीच अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए बारिश को लेकर  नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।

दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड

देश की राजधानी में पिछले तीन दिनों से लगातार हल्की से मध्यम बारिश ने यहां का पारा गिरा दिया है। आलम ये है कि दिल्लीवालों ने सितंबर के महीने में ही कूलर और एसी बंद कर लिए हैं। ऐसे में अगर बात करें शुक्रवार की तो मौसम विभाग ने यहां एक बार फिर से मूसलाधार बारिश की चिंता जताते हुए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान लोगों का जहां सड़कों पर लम्बे जाम का सामना करना पड़ सकता है वहीं कई ट्रेनों और फ्लाइट्स की सर्विस में देरी हो सकती है। इललिए दिल्लीवालों को अब घर से बाहर निकलते समय काफी एहतियात बरतने होंगे।

उत्तराखंड में रेड और इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को देश के कई हिस्सों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बात करें उत्तराखंड की तो मैसम विभाग ने शुक्रवार को यहां मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई है। जिस कारण यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, ओडिशा, दक्षिणी पश्चिम बंगाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश होने की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यहां बारिश का येलो अलर्ट

इसके अलावा मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब-हरियाणा और असम के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों के अलावा केरल, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: यात्रा पर जाने वाले हो जाएं सावधन, घट सकती है कोई बड़ी घटना; पढ़ें राशिफल

अपडेटेड 07:37 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: