Published 06:55 IST, September 12th 2024
आज का मौसम: दिल्ली समेत इन राज्यों में ताबड़-तोड़ बारिश, जानें कहां-कहां रेड अलर्ट
Weather Update 12th september in hindi: यदि आप जानना चाहते हैं कि कहां-कहां बारिश होगी और कहां-कहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी है तो पढ़ें ये लेख...
- भारत
- 3 min read
Reported by: Garima Garg
दिल्ली की बारिश | Image:
PTI
Weather Update 12th september in hindi: बता दें कि मानसून अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। ऐसे में जाते-जाते वह कई राज्यों में जमकर बरस रहा है। बीते कुछ दिनों में न केवल दिल्ली में बल्कि राजस्थान, हिमाचल और न जाने ऐसे कितने राज्य हैं जहां बारिश का दौर जारी है। वहीं कई जगहों पर मौसम विभाग ने रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में आप यदि यह जानना चाहते हैं कि आज का मौसम यानी 12 सितंबर के दिन मौसम कैसा रहेगा तो आज का हमारा लेख आपके लिए है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कहां-कहां बारिश होगी और कहां-कहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी है। पढ़ते हैं आगे…
दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पहाड़ी इलाके…
- सबसे पहले दिल्ली एनसीआर की बात करते हैं, बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से रोजाना बारिश देखी जा रही है। ऐसे में मौसम काफी ठंडा हो गया है और गर्मी जा चुकी है। बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव और जाम की समस्या भी देखी गई है। आज भी दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।
- अगर यूपी की बात करें तो यूपी में बीते दिनों से बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अनुमान लगाया है कि आने वाले 48 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद में रेड अलर्ट जारी है। इसके अलावा राज्य के अन्य कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है।
- उत्तराखंड की बात करें तो 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।
- हिमाचल की बात करें तो आज भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली गरजने की भी संभावना है। वहीं कुछ दिनों से येलो अलर्ट जारी है। शिमला, बिलासपुर आदि जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि मंडी और कांगड़ा में 10-10 सड़कें, शिमला में 6 सड़कें, कुल्लू में तीन-तीन सड़कें बंद हैं।
- राजस्थान की बात करें तो बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने फिर अनुमान लगाया है कि तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश तो कहीं-कहीं अधिक तेज बारिश रहने की संभावना है।
Updated 06:55 IST, September 12th 2024