Published 23:58 IST, November 27th 2024
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा निंदनीय : अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और समुदाय के नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की है।
Advertisement
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और समुदाय के नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से वहां रहे हिन्दू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में लिखा, ‘‘बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार जारी हिंसा एवं इस हिंसा के खिलाफ लगातार बोल रहे श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी निंदनीय है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही हिंदुओं के विरुद्ध हिंसा जारी है परन्तु नयी सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए हैं। 1970 के दशक में जब ऐसी गतिविधियां हुईं थीं तब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी ने सख्त कदम उठाकर वहां हिंदुओं एवं सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की थी।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘ भारत सरकार को हस्तक्षेप कर वहां रह रहे हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’’
Advertisement
23:58 IST, November 27th 2024