Download the all-new Republic app:

Published 21:54 IST, October 15th 2024

BJP राष्ट्रपति से कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगी: विजयेंद्र

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा है कि BJP राष्ट्रपति से कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Karnataka CM Siddaramaiah | Image: PTI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने मंगलवार को कहा कि सिद्धरमैया सरकार के भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलता के खिलाफ जनता में भारी असंतोष है ऐसे में उनकी पार्टी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगी।

मंगलवार को मंगलुरु के बंटवाल इलाके में विजयेंद्र ने विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। विजयेंद्र ने आरोप लगाया, ‘‘सिद्धरमैया सरकार ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर दी हैं और राज्य में कुशासन का बोलबाला है जिसके कारण राज्य में सभी तरह के विकास कार्य रुक गए हैं।’’

हुबली में पुलिस थाने पर हमला मामला

उन्होंने कहा कि इसका बड़ा उदाहरण है कर्नाटक मंत्रिमंडल ने हुबली में पुलिस थाने पर हमला करने वाले ‘‘राष्ट्रविरोधी लोगों’’ के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (राज्य सरकार ने) पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए आरक्षित धन का इस्तेमाल चुनाव लड़ने के लिए किया और भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघते हुए मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले में मुख्यमंत्री की पत्नी के नाम सरकारी भूमि आवंटित कर दी।’’

विजयेंद्र ने कहा, ‘‘हम आने वाले दिनों में राष्ट्रपति से मिलेंगे और उनसे इस हिंदू विरोधी और भ्रष्ट सरकार तथा मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने का अनुरोध करेंगे।’’उन्होंने कहा कि अब सिद्धरमैया सरकार का राज्य की सत्ता में ‘‘एक दिन भी बने रहना जनता के हित’’ में नहीं है। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी 25 अक्टूबर को हुबली में पुलिस थाने पर हमला करने वालों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का विरोध करने के लिए एक विरोध-प्रदर्शन भी आयोजित करेगी।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली-शिकागो AI की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा के लिए डायवर्ट

Updated 21:54 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.