Published 09:11 IST, November 15th 2024
जयपुर में स्पा मालकिन-वर्कर में बीच सड़क हुई खूब गुथमगुत्थी,18000 रु के लिए गिरा गिराकर पीटा: VIDEO
स्पा सेंटर मालिक और एक कर्मचारी के बीच 18,000 रुपये के भुगतान को लेकर खुलेआम सड़क पर मारपीट हो गई।
- भारत
- 3 min read
Women Fight Video Viral: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्पा सेंटर मालिक और एक कर्मचारी के बीच 18,000 रुपये के भुगतान को लेकर खुलेआम सड़क पर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद कर्मचारियों की बकाया सैलरी को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।
लोगों ने बताया कि, बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। सड़क पर हुई इस मारपीट की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और दोनों को थाने ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विवाद की असली वजह क्या थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
स्पा वर्कर ने मालकिन को पीटा
सोशल मीडिया पर जयपुर का ये एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां 18 हजार रुपये को लेकर स्पा की मालकिन और वहां काम करने वाली महिला के बीच विवाद हो गया। यह लड़ाई सड़क पर हुई और पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक महिला गुलाबी सूट में नजर आ रही है, जो नारंगी रंग की सूट पहने महिला को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीट रही है। एक स्थानीय शख्स ने यह वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर किया, जिसमें वह बताता है कि यह घटना जयपुर के गुरु नानक पुरा इलाके में हुई। इस घटना में एक महिला स्पा वर्कर अपनी मालकिन पर इतनी हिंसक हो जाती है कि उसके चेहरे से खून बहने लगता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया पर @gharkekalesh द्वारा पोस्ट किया गया, जिसमें बताया गया कि इस विवाद की वजह 18 हजार रुपये हैं। यह वीडियो अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने लिखा, 'स्पा वर्कर को अपनी सैलरी टाइम पर मिलनी चाहिए, नहीं तो यही होगा.' वहीं एक और यूजर ने कहा, 'इतना बवाल सिर्फ 18 हजार रुपये के लिए?'
लोगों ने किया कमेंट
वहीं, ज्यादातर लोगों ने इस लड़ाई को शांति से सुलझाने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अगर पुलिस को बुलाया जाता तो मामला आसानी से सुलझ सकता था।' यह घटना यह दर्शाती है कि पैसों के मामले में गुस्सा और हिंसा के बजाय, शांति से समाधान की जरूरी है।
Updated 11:06 IST, November 15th 2024