Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:30 IST, December 25th 2024

BIG BREAKING: उत्तराखंड से बड़ी खबर, भीमताल में गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत कई घायल

नैनीताल के भीमताल में रोडवेज बस के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
भीमताल में खाई में गिरी रोडवेज बस | Image: ANI

उत्तराखंड के भीमताल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां रोडवेज की एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना हैं। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भीमताल में रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही यात्री बस आमडाली के पास 150 फीट गहरी खाई में गिर गई है। पुलिस ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है। 

भीमताल में रोडवेज बस के खाई में गिरी

SSP नैनीताल प्रहलाद मीना ने बताया कि नैनीताल के भीमताल में रोडवेज बस के खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए। राहत दल को मौके पर रेसक्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रेस्क्यू में SDRF को लगाया गया

SDRF की 02 रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। अल्मोड़ा के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।

CM धामी ने घटना पर जताया दुख

घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और राहत काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने X पोस्ट में लिखा-भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।  बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

घायलों में कुछ की हालत गंभीर

घायलों को भीमताल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रस्सी और कंधों के सहारे स्थानीय लोगों की मदद से खाई से सड़क पर लाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जा रही है। घायलों को लेने के लिए हल्द्वानी से भीमताल के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें: कजाकिस्तान: क्रैश से पहले अजरबैजान एयरलाइन के विमान के साथ क्या हुआ?
 

 

 

Updated 16:10 IST, December 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.