Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:34 IST, December 4th 2024

उत्तराखंड: व्यापारिक साझेदार की सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

देहरादून में एक भाड़े के हत्यारे ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी।

उत्तराखंड: व्यापारिक साझेदार की सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या | Image: Representational

देहरादून में एक भाड़े के हत्यारे ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपने व्यापारिक साझेदार की हत्या की सुपारी दी थी लेकिन भाड़े के हत्यारे ने उसी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार (42) ने अर्जुन नाम के व्यक्ति को अपने व्यापारिक साझेदार संजय उर्फ फौजी की हत्या करने की सुपारी दी थी। उन्होंने बताया कि अर्जुन ने इस साजिश का खुलासा संजय के सामने कर दिया, जिसके बाद गुस्साए संजय ने अर्जुन को मंजेश की हत्या के लिए 10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की।

किराये के मकान से मंजेश कुमार का शव बरामद

अधिकारी ने बताया कि संजय की पेशकश के लालच में आकर अर्जुन ने 29 नवंबर को मंजेश को पटेल नगर इलाके में स्थित अपने एक दोस्त सचिन के किराये के मकान में पार्टी पर बुलाया और उसे शराब पिलाने के बाद उसका गला घोंट दिया। सिंह ने बताया कि अगली सुबह पुलिस को सचिन के किराये के मकान से मंजेश कुमार का शव बरामद हुआ।

मंजेश की हत्या के सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मंजेश की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें संजय, अर्जुन और सचिन के अलावा एक अन्य अफजाल मलिक शामिल नाम का व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के रहने वाले अर्जुन (30) को सोनीपत से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सोमवार को एक अदालत में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा था। अधिकारी ने बताया कि सचिन (29) को भी उसी दिन भागने की कोशिश करते समय देहरादून के आशारोड़ी जांच चौकी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय और अफजाल मलिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मंजेश और संजय लंबे समय से व्यापारिक साझेदार थे और उनके बीच संजय द्वारा सहस्त्रधारा-झाझरा राजमार्ग पर एक जमीन को लेकर विवाद था। अधिकारी ने बताया कि मंजेश जमीन बेचने से मिलने वाले कमीशन में से 50 फीसदी हिस्सा मांग रहा था जो संजय नहीं देना चाहता था। सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से मंजेश की सोने की चेन, एक अंगूठी और उसकी कार की चाबियां भी बरामद की गईं हैं।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: मान गए शिंदे, बनेंगे डिप्टी CM; फडणवीस के साथ लेंगे शपथ

अपडेटेड 20:34 IST, December 4th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: