Published 12:05 IST, October 16th 2024
Char Dham: चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, अबतक इतने लाख लोगों ने किए दर्शन
Char Dham Yatra: अंतिम चरण के तहत केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट तीन नवंबर, गंगोत्री के कपाट दो नवंबर और बदरीनाथ के कपाट 17 नवंबर को बंद हो जाएंगे।
Char Dham yatra 2024: उत्तराखंड में इस सत्र में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या मंगलवार को 41 लाख के आंकड़े को पार कर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन ने बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 41,13081 तीर्थयात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित चारधाम मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने अगले वर्ष यात्रा व्यवस्थाओं का और विस्तार करने का फैसला किया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 23,649 तीर्थयात्रियों ने इन मंदिरों में दर्शन किए जबकि मंगलवार को यह संख्या 26,726 रही।
चारधाम यात्रा का अंतिम चरण शुरू हो चुका है। अंतिम चरण के तहत केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट तीन नवंबर, गंगोत्री के कपाट दो नवंबर और बदरीनाथ के कपाट 17 नवंबर को बंद हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: SCO Summit: जयशंकर के पहुंचते ही बातचीत के लिए गिड़गिड़ाने लगा PAK, बिलावल भुट्टो ने कहा- ये जरूरी
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:05 IST, October 16th 2024