Download the all-new Republic app:

Published 08:29 IST, October 20th 2024

दोस्तों संग स्लो मोशन में रील बना रहा था युवक, जाल से कटी गर्दन, सिर धड़ से अलग... मौत का LIVE VIDEO

Viral Video: युवक अपने साथियों के साथ मिलकर स्लो मोशन में रील बना रहा था। इस दौरान जैसे ही वह छत पर लगे जाल को उठाता है, अचानक युवक का पैर फिसला और फिर...

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
रील ने ली युवक की जान | Image: X
Advertisement

Agra Viral Video: रील देखने और बनाने की लत आजकल हर किसी को लग गई है। यह शौक कई लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। अक्सर ऐसे मामले सुनने को मिलते रहते हैं, जब रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान चली गई। ऐसा ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है।

आगरा में रील बना रहा एक युवक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। रील के चक्कर में लोहे के जाल से उसकी गर्दन कट गई। सिर धड़ से अलग हो गया और युवक की मौत हो गई।

Advertisement

जाली को उठाया, पैर फिसला और फिर...

मामला आगरा के सर्राफा बाजार स्थित जोहरी प्लाजा का बताया जा रहा है। यहां एक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर स्लो मोशन में रील बना रहा था। इस दौरान जैसे ही वह छत पर लगे जाल को उठाता है, अचानक युवक का पैर फिसला और वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की जान चली गई।

मौत का LIVE वीडियो देख सहमा हर कोई

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर रील बना रहा होता है। वह रील के लिए जाल को उठाता है और तब उसका पैर फिसल जाता है। युवक का जाल में फंसकर सिर धड़ से अलग हो जाता है। उसका शव चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर गिर जाता है। हादसा बेहद ही दर्दनाक था। मौत का ये लाइव वीडियो हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है।

Advertisement

परिवार में पसरा मातम

मृतक युवक का नाम आसिफ बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 20 साल थीं। जानकारी के अनुसार वह आबाद नगर थाना ताजनगंज क्षेत्र का रहने वाला था। वह नमक की मंडी में स्थित सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में काम करता था। आसिफ की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें: बाल्टी-तकिया से पर्दे तक...किताबें रखकर ले गए MBA कॉलेज के स्टूडेंट्स, VIDEO देख लोगों ने पकड़ा माथा
 

Advertisement

08:29 IST, October 20th 2024