Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:05 IST, December 24th 2024

'योगी जी माफी, यूपी पुलिस मेरी...', 2 दिन में 5 एनकाउंटर पर कांपा सुनील पाल का किडनैपर; गिड़गिड़ाते हुए डाला VIDEO

बॉलीवुड कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में आरोपी अंकित पहाड़ी यूपी पुलिस के दो दिन में 5 एनकाउंटर करने के बाद बुरी तरह से डर गया है।

Reported by: Ravindra Singh

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते 2 दिनों में 5 फुल एनकाउंटर कर पूरे सूबे में तहलका मचा दिया है। योगी की पुलिस के इस एक्शन के बाद अपराधियों में दहशत का माहौल है। इसी क्रम में पिछले दिनों बॉलीवुड के कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान का बिजनौर में अपहरण करने वाले गैंग का मुखिया अंकित पहाड़ी भी यूपी पुलिस की दहशत में आ गया है। यूपी पुलिस का अपराधियों पर दो दिनों में 5 एनकाउंटर देखने के बाद अंकित पहाड़ी थर-थर कांप रहा है। उसने सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को एक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है और कहा है कि योगी जी मुझे माफ कर दीजिए।

 

बॉलीवुड कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में आरोपी अंकित पहाड़ी यूपी पुलिस के दो दिन में 5 एनकाउंटर करने के बाद बुरी तरह से डर गया है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सीएम योगी से माफी मांगी और गिड़गिड़ाते हुए कहा, 'योगी जी मुझे माफ करा दो, यूपी पुलिस से बचा दो। योगी जी मैंने जो अपराध करा है, सुनील पाल के अपहरण वाला उसमें मुझे बचा लो। मैं पुलिस में सरेंडर कर रहा हूं पेश हो रहा हूं। योगी जी मुझे माफ करा दो यूपी पुलिस से बचा दो।'  ये वीडियो जारी करने के साथ ही अंकित पहाड़िया ने बिजनौर के पुलिस स्टेशन में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।

2 दिसंबर को सुनील पाल  को किडनैप कर वसूले थे 8 लाख रुपए

2 दिसंबर की शाम को बॉलीवुड कॉमेडियन सुनील पाल लगभग साढ़े छह बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम 8 बजे के बीच किडनैपर्स के चंगुल में फंसे रहे। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। काफी डराने धमकाने के बाद किडनैपर्स ने एक्टर से 8 लाख रुपये वसूल लिए थे। इस दौरान सुनील पॉल का फोन बंद था और वो कई घंटों तक अपने परिजनों और जानने वालों के संपर्क से बाहर थे। इसके बाद उनकी पत्नी थाने पहुंची और पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। बाद में सुनील पॉल ने 7 दिसंबर को मुंबई में शिकायत दर्ज करवाने के बाद एक वीडियो जारी कर अपने शुभचिंतकों को पूरी बात बताई और सबका धन्यवाद किया। सुनील पाल ने इसके खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई। बाद में इस FIR को जांच के लिए मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया। ये एफआईआर 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। सुनील पॉल ने बताया कि वो एक शो के लिए वह मेरठ गए थे और इस दौरान कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और फिरौती में उनसे 8 लाख रुपए वसूल लिए। अब मेरठ की लालकुर्ती पुलिस स्टेशन इस मामले की जांच करेगी। सुनील पॉल ने BNS की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी।


10 दिसंबर को मुश्ताक खान का किया था अपहरण

अभी कॉमेडियन सुनील पॉल के अपहरण की साजिश का ठीक से खुलासा भी नहीं हुआ था कि एक और एक्टर का मेरठ हाईवे पर अपहरण हो गया। मेरठ हाईवे पर बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण किया गया। अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती मांगी और बिजनौर में एक्टर से पैसे वसूले गए। ये अपहरण कांड भी ठीक सुनील पॉल के अपहरण की तरह से किया गया था। एक्टर ने बिजनौर के कोतवाली थाने में अपने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि सुनील पॉल की तरह उनके भी फिरौती के रुपयों से अपहरणकर्ताओं ने बिजनौर से ज्वैलरी खरीदी थी।बॉलीवुड एक्टर के अपहरण कांड को बिजनौर के अंकित पहाड़िया नाम के कुख्यात गैंग ने अंजाम दिया था।

 

डॉक्टर सुरेंद्र का भी किया अपहरण, फिरौती में मांगे थे 20 लाख रुपये

डॉक्टर सुरेंद्र ने बताया कि उन किडनैपर्स ने उनसे 20 रुपयों की डिमांड की और ये भी कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो गोली मार देंगे। इसके बाद किडनैपर्स उन्हें लेकर लखनऊ से अयोध्या की ओर बढ़े। किडनैपर्स 8 से 10 दिसंबर तक उन्हें गाड़ी में बैठाकर ही इधर-उधर घुमाते रहे। इस दौरान गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने पर उन किडनैपर्स ने 3-4 बार गाड़ी में पेट्रोल भी डलवाया पेट्रोल के कुछ पैसे किडनैपर्स ने कैश दिए और कुछ यूपीआई से भी पेमेंट किया था। डॉक्टर ने आगे बताया कि मंगलवार (10 दिसंबर) को अचानक से तिवारी गंज इलाके में उनकी गाड़ी का टायर फट गया उस समय रात के लगभग 3 बज रहे होंगे तभी किडनैपर्स गाड़ी से निकले तो डॉक्टर सुरेंद्र फटे टायर पर ही गाड़ी चलाकर वहां से भाग निकले।  

ये भी पढ़ेंः BIG Breaking: सुनील पाल के बाद एक्टर मुश्ताक खान भी मेरठ में हुए किडनैप, बिजनौर में वसूले गए पैसे

Updated 13:07 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.