Published 19:18 IST, September 25th 2024
योगी सरकार के नाम वाले आदेश पर बवाल के बीच BJP नेता बोले- थूक और मूत्र मिलाने वालों पर लठ बजना चाहिए
पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को, होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में थूक और यूरिन मिलाने वालों पर लठ बजाना चाहिए।
UP NEWS: उत्तर प्रदेश में जूस में यूरिन और रोटी पर थूक जैसी गंदी हरकतों के सामने आने के बाद से लोगों में गुस्से का माहौल है। प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे धर्म भ्रष्ट करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का मन बना लिया है। योगी सरकार ने मंगलवार को खान-पान की वस्तुओं में थूक और यूरिन मिलाने को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह सब स्वीकार नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने खान-पान की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार नए आदेश का स्वागत करते हुए मुजफ्फरनगर से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि योगी सरकार ने अच्छा निर्देश दिया है। ऐसे मामलों में लिप्त लोगों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।
थूक और मूत्र मिलाने वालों पर लठ बजाना चाहिए- विक्रम सैनी
पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को, होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में थूक और यूरिन मिलाने वालों पर लठ बजाना चाहिए, हाथ पैर तोड़ देना चाहिए और जेल मे डाल देना चाहिए क्योंकि ये ईमान भ्रष्ट कर रहे हैं। उस जूस को जिसमें ये यूरिन डालते हैं उसे हिंदू भी पीते हैं और मुसलमान भी पीते हैं, जिससे सभी का ईमान और धर्म भ्रष्ट हो रहा है। ऐसे लोगों की जो तरफदारी कर रहे हैं वो गलत है।
दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा मालिक का नाम
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अब खान-पान की जगहों जैसे होटलों, ढाबों और रेस्तरां पर संचालक, मालिक और मैनेजर का नाम और पता लिखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शेफ हो या वेटर, उनके लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। होटल और रेस्तरां में सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रदेश भर में चलेगा अभियान
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि हाल के दिनों में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में खाने-पीने की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं सामने आई हैं, जो वीभत्स हैं और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जा सकते। उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं।
गाजियाबाद में पेशाब, मुजफ्फरनगर में थूक
आपको बतादें कि गाजियाबाद जिले की लोनी बॉर्डर पुलिस ने हाल ही में एक जूस विक्रेता को जूस में कथित तौर पर यूरिन मिलाने की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दुकान से मानव पेशाब भी बरामद किया था। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में नान रोटी में थूक लगाये जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।
Updated 19:18 IST, September 25th 2024