Download the all-new Republic app:

Published 19:37 IST, September 24th 2024

UP: जूस में पेशाब कांड के बाद योगी सरकार का नया आदेश, दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा मालिक का नाम

सीएम योगी ने कहा कि खाने-पीने की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट करना वीभत्स है। सीएम ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों और रेस्तरां की जांच के निर्देश दिए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
जूस में पेशाब कांड के बाद योगी सरकार का नया आदेश | Image: Republic
Advertisement

UP News: जूस में पेशाब और रोटी थूक जैसे कांड के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है। अब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों का धर्म भ्रष्ट करने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटने का मन बना लिया है। योगी सरकार ने मंगलवार को खान-पान की वस्तुओं में थूक और पेशाब  मिलाने को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह सब स्वीकार नहीं किया जाएगा। खान-पान की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ सीएम योगी ने कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हाल ही में गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर पेशाब और थूक मिलाने की वीडियो वायरल हुई थी। देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी कई खबरें सामने आई हैं। मंगलवार को सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों और रेस्तरां की गहन जांच और सत्यापन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में जरूरत के अनुसार संशोधन के भी निर्देश दिए।

Advertisement

दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा मालिक का नाम

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अब खान-पान की जगहों जैसे होटलों, ढाबों और रेस्तरां पर संचालक, मालिक और मैनेजर का नाम और पता लिखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शेफ हो या वेटर, उनके लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। होटल और रेस्तरां में सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

प्रदेश भर में चलेगा अभियान

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि हाल के दिनों में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में खाने-पीने की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं सामने आई हैं, जो वीभत्स हैं और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जा सकते। उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं।

Advertisement

गाजियाबाद में पेशाब, मुजफ्फरनगर में थूक

आपको बतादें कि गाजियाबाद जिले की लोनी बॉर्डर पुलिस ने हाल ही में एक जूस विक्रेता को जूस में कथित तौर पर पेशाब मिलाने की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दुकान से मानव पेशाब भी बरामद किया था। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में नान रोटी में थूक लगाये जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: किराएदार के बाथरूम-बेडरूम में लगाए स्पाई कैमरे, महिला UPSC एस्पिरेंट ने व्हॉट्सऐप से पकड़ी गड़बड़ी

Advertisement

19:34 IST, September 24th 2024