Published 10:22 IST, September 23rd 2024
Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत, बस से लगी टक्कर
बदायूं जिले के वजीरगंज क्षेत्र में एक रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बदायूं जिले के वजीरगंज क्षेत्र में एक रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे बन कोटा गांव में जे जे पेट्रोल पंप के पास हुई।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इस टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ओमपाल (25) और महावीर (37) की मौके पर ही मौत हो गयी और तीसरा व्यक्ति राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बाद में राहुल को बरेली के एक उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:22 IST, September 23rd 2024