Published 16:23 IST, November 13th 2024

UP: करतूत पर शर्म नहीं! एनकाउंटर के बाद कस्‍टडी में मूंछों पर ताव देते दिखे हत्यारें शादाब और आमिर

सोशल मीडिया पर दो आपराधियों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह कस्‍टडी में होने के बाद भी उनके अंदर पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Uttar Pradesh murder accused flaunting moustache in police custody | Image: Republic
Advertisement

UP News: सोशल मीडिया पर दो आपराधियों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह कस्‍टडी में होने के बाद भी उनके अंदर पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है। दोनों अपराधी कैमरे देखते ही मूंछों पर ताव देने लगते हैं। दरअसल, सहारनपुर में पंचकूला-देहरादून हाइवे पर ट्रक चालक शोएब और क्लीनर हुसनैन की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है।

बता दें कि जिले के थाना नागल पुलिस रोजाना की तरह देर रात को सिड़की-लाखनौर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लाखनौर की तरफ से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब चेक करने के लिए रोकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने नहीं रोकी और गांव कोटा की कार को मोड़ दिया।

Advertisement

कुछ ही दूर पर कार कार बंद हो गई।  पुलिस का कहना है कि दो युवक कार से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। दोनों बदमाश के पैरों में गोली लग गई और वो नीचे गिर गए।

मूंछों पर ताव देता नजर आया

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने घायल हुए दोनों अपराधियों को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें भर्ती कराया गया।  इसके बाद पुलिस के अफसरों ने आरोपियों से यहां भी पूछताछ की। इस दौरान आरोपी शादाब उर्फ सोनू मूंछों पर ताव देता नजर आया।

उसके पास एक पुलिस सिपाही भी खड़ा था। उसके चेहरे पर पछतावे के भाव नजर नहीं आ रहे थे। आरोपी शादाब पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पूछताछ में शादाब ने बताया कि पंचकूला-देहरादून हाइवे पर हुए डबल मर्डर का वो वांछित है। दूसरा आरोपी आमिर भी उस मर्डर में शामिल था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन गैंगस्‍टर कौशल चौधरी की पत्‍नी गिरफ्तार, फोन पर करती थी गलत काम

16:23 IST, November 13th 2024