Published 11:37 IST, November 13th 2024
UP: मैडम बैठ बोलेरो में...SDM की गाड़ी पर बारगर्ल का अश्लील डांस, बजता रहा हूटर-जलती रही बत्ती-VIDEO
उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यहां एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर बार गर्ल और युवक डांस करते दिख रहे हैं।
Advertisement
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यहां एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर बार गर्ल और युवक डांस करते दिख रहे हैं। जो बड़ी बात है वो ये है कि गाड़ी के पर आगे की तरफ उत्तर प्रदेश सरकार और शीशे पर SDM लिखा हुआ है। गाड़ी का हूटर बज रहा है और नीली बत्ती जालकर बिल्कुल डीजे जैसे माहौल बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही बोलेरो गाड़ी का नंबर यूपी 93 डीटी 5509 है और यह बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात एक एसडीएम की गाड़ी बताई जा रही है। यह गाड़ी किसी समारोह में शामिल होने बड़ागांव क्षेत्र में गई थी, जहां मौजूद लोगों में रौब जताने के लिए गाड़ी का हूटर बजाया और लाल बत्ती जलाई गई।
Advertisement
इस दौरान एक महिला डांसर गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगी, और फिर एक युवक भी गाड़ी पर चढ़कर महिला डांसर के साथ डांस करता नजर आया। इसके अलावा आसपास कई लोग मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि तंग कपड़े पहले बारगर्ल 'मैडम बैठ बोलेरो में' गाने पर अश्लील डांस कर रही है।
M ने लिया एक्शन, ड्राइवर सस्पेंड
Advertisement
झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शाहजहांपुर के प्रभारी निरीक्षक को वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बाद में वाहन के पास मौजूद चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
झांसी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, "हमें सोशल मीडिया के माध्यम से मामले के बारे में पता चला। वाहन एसडीएम से जुड़ा था, जो उस वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और एसडीएम को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
Advertisement
घटना के समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे अधिकारी
घटना का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन की नजर इस पर पड़ गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले पर अब SDM का बयान सामने आया है।उनका कहना है कि वायरल वीडियो को लेकर कार्रवाई की जा रही है। SDM ने बताया कि वह गाड़ी BDA के ओएसडी साहब को अटैच की गई थी, लेकिन उस वक्त गाड़ी में ओएसडी साहब मौजूद नहीं थे। इसलिए यह कहा जा सकता है कि संभवत: गाड़ी को लेकर उनका ड्राइवर गया हो।
Advertisement
11:37 IST, November 13th 2024