Download the all-new Republic app:

Published 20:52 IST, October 13th 2024

उत्तर प्रदेश: बैंक लूट का आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद

यूपी के शामली जिले में पुलिस ने एक निजी बैंक की शाखा से 36 लाख रुपये लूटने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद कर ली।

Follow: Google News Icon
×

Share


Bank robbery in Rajasthan's Baran district | Image: PTI/ Representational

UP News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने एक निजी बैंक की शाखा से 36 लाख रुपये लूटने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद कर ली। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने संवाददाताओं को बताया कि एक अक्टूबर को शामली जिले में एक्सिस बैंक की एक शाखा से 36 लाख रुपये लूट लिये गये थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अमरजीत नाम के बदमाश को उसके गांव लिलोन में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अमरजीत के पास से लूटे गये करीब 30 लाख रुपये, दो पिस्तौल और एक मोटरसइाकिल भी बरामद की। साहनी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें: 'दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे साथ लाए थे आरोपी...' बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर मुंबई पुलिस का खुलासा

 

Updated 20:52 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.