Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:40 IST, January 26th 2025

UP Waqf Property: वाराणसी में 406 और कानपुर में 548 सरकारी संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा, पूरे यूपी का कितना है आंकड़ा?

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर सुझाव लेने के लिए गठित JPC को UP शासन ने बताया कि वक्फ बोर्ड जिन जमीनों पर दावा करता है, उनमें करीब 78% पर अवैध कब्जा है।

यूपी में कितनी है वक्फ बोर्ड की संपत्ति? | Image: Republic

Waqf Board properties: वक्फ बोर्ड को भारत में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और धर्मार्थ संपत्तियों के प्रबंधन और देखरेख के लिए स्थापित किया गया है। इस्लामिक कानून में वक्फ का तात्पर्य ऐसी संपत्तियों से है, जिन्हें धार्मिक, शिक्षा या जनहित के कार्यों के लिए स्थायी रूप से समर्पित कर दिया गया हो। पिछले कुछ दिनों से भारत में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर घमासान मचा है। उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू करदी है।

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। कानपुर और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सर्वे का काम पूरा हो गया है और प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। सर्वे में चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। दोनों जिलों में वक्फ बोर्ड के नाम पर सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर सुझाव लेने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की लखनऊ में हुई अंतिम बैठक में उत्तर प्रदेश शासन ने जानकारी देते हुए बताया था कि यूपी में वक्फ बोर्ड जिन जमीनों पर अपना दावा करता है, उनमें करीब 78 प्रतिशत जमीन सरकारी हैं।

वाराणसी में वक्फ बोर्ड की 1,637 संपत्तियों

प्राचीन शहर और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर एक सर्वे कराया गया है, जिसमें सामने आया कि वाराणसी के अंदर बड़ी संख्या में सरकारी जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार जिले में 1,637 जमीन वक्फ बोर्ड के नाम से हैं। इनमें 1537 जमीनें सुन्नी समुदाय और 100 जमीनें शिया समुदाय की हैं। इस रिपोर्ट में बड़ी बात जो सामने आई है वो ये है कि इन जमीनों में 406 जमीन सरकारी संपत्ति है। इन सरकारी जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा किया हुआ है। ज्यादातर सरकारी जमीनों पर कब्रिस्तान बनाया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि शासन के निर्देश आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर में 548 संपत्तियों पर कब्जा

कानपुर में भी वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराया गया है। सर्वे के अनुसार जिले में सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड की कुल 1670 संपत्तियां हैं। जिला प्रशासन के सर्वे में सामने आया है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर 548 सरकारी संपत्तियों पर कब्जा किया गया है। जिला प्रशासन ने सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दी है। सर्वे में सामने आया है कि कानपुर में वक्फ जिन सरकारी संपत्तियों को अपनी बता रहा है, उन जमीनों पर मस्जिद और कब्रिस्तान बने हैं।

UP में 70-80% वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान अहमद तुर्की के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 1 लाख 35 हजार वक्फ संपत्तियां हैं। जिनमें से 70 से 80 फीसदी पर अवैध कब्जा हुआ है। अब इन संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्रवाई की जाएगी बल्कि जमीनों को खाली कराकर दोषियों को जेल भी भेजा जाएगा। वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन लेगी। CM योगी ने रिपब्लिक भारत पर कहा था कि वक्फ बोर्ड माफिया से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी।

ये भी पढ़ें: 'एक बार आजादी का इतिहास पढ़ें बाबाजी, दिमाग खुल जाएगा...', धीरेंद्र शास्त्री पर बोले मौलाना रजवी बरेलवी

अपडेटेड 16:40 IST, January 26th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: