Published 13:21 IST, November 11th 2024
उप्र : छेड़खानी के चलते किशोरी के फांसी लगाने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित
किशोरी द्वारा कथित रूप से छेड़खानी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद मामले में लापरवाही को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Advertisement
जिले में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी द्वारा कथित रूप से छेड़खानी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद मामले में लापरवाही को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी मुनीब यादव और आरक्षी विकास कुमार यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि निलंबन आदेश रविवार देर रात जारी किया गया। सिकंदरपुर थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 16 वर्षीय एक किशोरी का शव घर में पंखे से लटका मिला था। अधिकारियों ने कहा कि घटना से दो दिन पहले लड़की के परिजनों में थाने में शिकायती पत्र देकर एक युवक पर आरोप लगाया था कि वह उनकी बेटी के साथ कोचिंग के रास्ते में छेड़खानी करता है और फोन पर धमकी भी देता है।
परिजनों का आरोप है कि इससे तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरक्षी मुनीब यादव व आरक्षी विकास कुमार यादव ने शिकायती पत्र स्वयं ले लिया था तथा शिकायत के संबंध में पुलिस अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहाीनता को लेकर अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
Advertisement
13:21 IST, November 11th 2024