अपडेटेड 14:48 IST, January 30th 2025

UP: ट्रक और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गैस सिलेंडर लदे ट्रक और सामने से आ रहे डंपर की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
 The Delhi Police arrested a truck driver who came from Mumbai, after he allegedly murdered his wife and was living with her decomposing body in his vehicle
ट्रक | Image: Republic

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गैस सिलेंडर लदे ट्रक और सामने से आ रहे डंपर की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुम्हौली गांव के पास सुबह लगभग सात बजे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक और बोहोरिकपुर की तरफ से आ रहे डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस भीषण टक्कर में ट्रक चालक अभिमन्यु (42) डंपर चालक राहुल (40) और रामकिशोर (55) नामक एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनमें से दो को गंभीर हालत के मद्देनजर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

पब्लिश्ड 13:35 IST, January 30th 2025

Recommended