Download the all-new Republic app:

Published 09:33 IST, August 29th 2024

UP: 'आदमखोर' के आतंक से खौफ में बहराइच, अब तक 8 लोगों को बनाया निशाना; खूनी भेड़ियों की तलाश तेज

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए ने अब तक 8 लोगों को अपना निवाला बनाया है, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


bahraich wolf attacks killed 7 children | Image: Pixabay

UP Bahraich Killer Wolves: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए के आतंक ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ‘आदमखोर’ भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों में डर का माहौल है। भेड़िए ने अब तक 8 लोगों को अपना निवाला बनाया है, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इतना ही नहीं इसके आतंक से राज्य के कई गांव प्रभावित हैं।

ऑपरेशन भेड़िया में लगे कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कवायद तेज कर दी है। लगातार ड्रोन के जरिये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बहराइच के DFO अजीत प्रताप सिंह ने कहा, "हम अभी जहां मौजूद हैं यहां से 2 किलोमीटर के आसपास ही उसकी(भेड़िए) लोकेशन होती है। रात में भेड़िए यहीं से निकलते हैं। हमारे ड्रोन में भी इसका वीडियो कैद हुआ है। गांव में हमने सूचना दे दी है। हमें 2 भेड़िए नजर आए है जिन्हें पकड़ना थोड़ा मुश्किल है। फिलहाल हर जगह अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलाव सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।'

अब तक 8 लोग शिकार,  'ऑपरेशन भेड़िया' तेज

वहीं महासी के सीओ रुपेंद्र गौड़ ने बताया कि भेड़िए के हमले से अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। भेड़ियों को पकने के लए जाल बिछाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ड्रोन से तलाशी अभियान चला रहे हैं। शातिर भेड़ियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

क्यों हो रहा ड्रोन का इस्तेमाल?

बताया जा रहा है कि शातिर भेड़ियों को पकड़ने में ड्रोन की खासियत यह होगी कि वह उनके नजदीक जाकर तस्वीरें ले सकेगा और शोर भी नहीं करेगा। मालूम हो कि भेड़िए बहुत ही सतर्क और खूंखार होते है। वह आहट पाते ही लोकेशन चेंज कर लेते हैं।

पकड़े जा चुके हैं तीन भेड़िए 

जिला वन विभाग के मुताबिक, अब तक तीन भेड़िए पकड़े जा चुके हैं और बाकी के सक्रिय हैं। फिलहाल कई जिलों में पुलिस, वन विभाग और अन्य विभागों की टीम मुस्तैदी से तैनात की गई हैं। पीएसी लगाई जा रही है। जल्दी ही जानवर पकड़े जाएंगे लेकिन तब तक गांव वासियों को एहतियात बरतने की जरूरत है। ऐसे में आतंक मचा रहे भेड़ियों से बचाव के लिए ग्रामीण खुद जागरूक होकर रात-रातभर गश्त कर रहे हैं। 

अब भी पकड़ से दूर खूंखार भेड़िए

बता दें कि वन संरक्षक के साथ मौके पर पहुंची वन विभाग की टेक्निकल टीम ने ड्रोन के माध्यम से 2 से 4 आदमखोर भेड़ियों के होने की तस्वीरों को कैद किया है। बावजूद इसके ये खूंखार भेड़िए अब भी पकड़ से दूर हैं।

यह भी पढ़ें: जंगल राज ला दिया... ममता सरकार पर भड़के शुभेंदु अधिकारी, कोलकाता कांड पर राष्ट्रपति के बयान को सराहा
 

Updated 09:36 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.