Published 14:53 IST, November 20th 2024
UP By Election: सीसीमऊ में वोटिंग के बीच जमकर बवाल, BJP कैंडिडेट की गाड़ी पर पथराव;2 दारोगा सस्पेंड
यूपी में उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सीसामऊ में भारी हंगामा हुआ है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पथराव किया गया।
Advertisement
यूपी में उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सीसामऊ में भारी हंगामा हुआ है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पथराव किया गया। बीजेपी प्रत्याशी ने सपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब वो एक चौराहे से गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। उनकी गाड़ी पर पीछे से पत्थर चले।
उन्होंने अपनी गाड़ी पर ईंट के निशान भी दिखाए। सुरेश अवस्थी ने कहा कि सपा हार की हताशा में ऐसा कर रही है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है। इससे पहले सीसामऊ में ही बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे।
Advertisement
निर्वाचन आयोग ने 2 दारोगा को किया सस्पेंड
निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले सीसामऊ के दो पुलिस अधिकारियों SI अरुण कुमार सिंह और SI राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है।
Advertisement
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs), रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें। इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें।
आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी। कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव वाले सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त निर्देश दिया जाएगा।
Advertisement
यूपी की 9 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
- कुंदरकी सीट पर 41.01%
- करहल सीट पर 32.39 प्रतिशत
- कतेहरी सीट पर 36.54%
- गाजियाबाद सीट पर 20.92 प्रतिशत
- सीसामऊ सीट पर 28.50 प्रतिशत
- मीरापुर सीट पर 36.77 प्रतिशत
- मझवा पर 31.68 प्रतिशत
- खैर सीट पर 28.80%
- फूलपुर सीट पर 26.67 प्रतिशत
Advertisement
14:32 IST, November 20th 2024