Published 13:58 IST, November 4th 2024

UP: दीपावली पर गौतमबुद्ध नगर के लोगों ने गटक ली 25 करोड़ रुपये की शराब

दीपावली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे और इस दौरान 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Liquor | Image: Unsplash/Representative Image
Advertisement

Shocking News: दीपावली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे और इस दौरान 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए जो कि पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था। 

Advertisement

दीपावली पर गटक ली 25 करोड़ रुपये की शराब

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली पर 29 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर के बीच 25 करोड रुपये की अंग्रेजी, देसी शराब तथा बियर की बिक्री हुई है जबकि पिछले वर्ष दीपावली की अवधि में 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष अक्टूबर में 204 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी जबकि इस वर्ष 250 करोड़ रुपये की बिकी है।

Advertisement

श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब की करीब 564 दुकानें हैं, जिनमें विदेशी शराब, देसी शराब, मॉडल दुकान और बीयर की दुकान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Almora Bus Accident: उत्तराखंड बस हादसे पर CM धामी का आया रिएक्शन, घायलों को एयरलिफ्ट कराने के आदेश
 

Advertisement

13:58 IST, November 4th 2024