Download the all-new Republic app:

Published 19:17 IST, October 19th 2024

BJP नेता का बेटा बना पाकिस्तान का दामाद... ऑनलाइन निकाह कर बटोरी सुर्खियां लेकिन वीजा पर फंसा पेच

Jaunpur News: साल 1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारे की लकीर ने सरहदों पर लोगों को जुदा कर दिया लेकिन दिलों को एक होने से न रोक पाई।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Jaunpur News: साल 1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारे की लकीर ने सरहदों पर लोगों को जुदा कर दिया लेकिन दिलों को एक होने से न रोक पाई। चाहे वो पाकिस्तान की सीमा हैदर हो या भारत की अंजू दोनों ही मोहब्बत की खातिर सरहदों को परवाह किए बिना अपने प्यार तक पहुंच गई।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर और पाकिस्तान के लाहौर से सामने आया है यहां बीजेपी नेता के बेटे ने पाकिस्तान की लड़की से निकाह किया है। अब आप सोच रहे होंगे के कि लड़की लाहौर में और लड़का जौनपुर में तो फिर निकाह कैसे हुआ? तो आपको बता दें कि ये निकाह ऑनलाइन कराया गया है।

हिंदुस्तान में दूल्हा, पाकिस्तान में दुल्हन, ऑनलाइन निकाह 

दोनों तरफ से काजी टीवी की स्क्रीन के सामने निकाह की रश्में पूरी कराईं। शादी में दोनों और से सैड़कों की संख्या में बाराती  भी पहुंचे। अब शादी तो हो गई है लेकिन पाकिस्तान से वीजा मिलने तक दूल्हे राजा को दुल्हन की विदाई का इंतजार करना पड़ेगा।

क्या है पूरा मामला?

जौनपुर के भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक साल पहले अपने बड़े बेटे का निकाह पाकिस्तान में रहने वाले अपने रिश्तेदार की बेटी से कर दिया। शादी के लिए उन्होंने वीजा भी अप्लाई कर दिया। निकाह की तारीख नजदीक आती गई लेकिन वीजा जारी नहीं हुआ। इसी दौरान लड़की की मां की अचानक तबीयत खराब हो गई जिस कारण उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालात ज्यादा नाजुक होने के कारण दोनों परिवारों ने बच्चों की ऑनलाइन शादी का फैसला किया। अब शादी तो हो गई है लेकिन परिवारवालों को वीजा का इंतजार है। 

इसे भी पढ़ें: सरफराज एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल तो BJP ने दिखाया आइना
 

Updated 19:17 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.