Published 09:46 IST, September 24th 2024
UP: जाली नोटों का कारखाना चलाने वाला सपा नेता रफी खान गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट, तमंचा-बम बरामद
यूपी के कुशीनगर में जाली नोटों का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
SP Leader Run Fake Currency Racket: यूपी के कुशीनगर में जाली नोटों का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड सपा नेता था। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता रफी खान सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रफी खान नेपाल-यूपी-बिहार बॉर्डर पर नकली नोटों की सप्लाई करवाता था।
पुलिस ने जिन 10 आरोपियों को पकड़ा है, उनमें औरंगजेब, मोहम्मद रफी खान, नौशाद खान, शेख जमालुद्दीन, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हाशिम खान और सिराज हशमती शामिल हैं। रफी खान सामाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है तो नौशाद खान समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है।
5.62 लाख नकली नोट बरामद, विदेशी करेंसी भी मिला
पुलिस ने बताया कि मामले में बिहार के सिवान निवासी जितेंद्र यादव, गोपालगंज निवासी मनीष कुमार और कमरुद्दीन समेत 4 आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में दबिश देकर नकली नोटों छापने वाले स्कैनर-प्रिंटर समेत करीब 5.62 लाख की करेंसी बरामद की है। इनमें 1.10 लाख के असली नोट और 3000 नेपाली मुद्रा भी शामिल है। इसके अलावा आरोपियों से 10 देसी तमंचा, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम और 26 भारतीय सिम बरामद किया है। सभी सिम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदे गए हैं। पुलिस ने बताया, पूरा कारोबार सपा नेता मोहम्मद रफी खान उर्फ बबलू की सरपरस्ती में चल रहा था।
इसे भी पढ़ें- UP: चलती ट्रेन में RPF जवानों की हत्या करने वाला मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में मारा गया, 1 लाख था इनाम
Updated 09:46 IST, September 24th 2024