Download the all-new Republic app:

Published 15:00 IST, November 25th 2024

UP: एक साल की जुड़वां बच्चियों को दूध में जहर दे दिया, फिर पिता ने की खुदकुशी, रूह कंपा देगी कहानी

पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चले जाने से क्षुब्ध पति ने कथित रूप से अपनी जुड़वां बच्चियों को जहर मिला दूध पिलाकर मारने के बाद फांसी लगाकर सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली।

Follow: Google News Icon
  • share
Suicide | Image: iStock
Advertisement

पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चले जाने से क्षुब्ध पति ने कथित रूप से अपनी जुड़वां बच्चियों को जहर मिला दूध पिलाकर मारने के बाद फांसी लगाकर सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना औराई थाना के उगापुर क्षेत्र की है जहां सोमवार सुबह गणेश चंद्र लाऊधर इंटर कालेज में पेड़ पर ओम प्रकाश यादव (27) की लाश लटकी मिली।

Advertisement

प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की ओम प्रकाश यादव ने 21 नवंबर को अपनी पत्नी संगम यादव के घर छोड़कर चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पत्नी के जाने से 14 माह की जुड़वां बच्चियों आशी और प्रियाशी की देखभाल करने वाला कोई और नहीं होने से ओम प्रकाश मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था।

श्रीवास्तव ने बताया की संभवत: उसने दोनों बेटियों को घर में दूध में जहर मिला कर पिला दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। पास पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि पहले ओम प्रकाश ने संभवत: घर में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इसके बाद वह घर से सुबह 7 बजे निकल गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आज कुछ लोगों ने ओम प्रकाश को उसके घर से 500 मीटर दूरी पर गणेश इंटर कॉलेज के गेट पर देखा पर था। कॉलेज में फांसी के फंदे पर लटके ओम प्रकाश का शव देखने के बाद लोग इसकी सूचना देने उसके घर गए जहां का नज़ारा देख लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए दूध का नमूना ले लिया है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Maharashtra: 'महायुति के बीच चर्चा जारी...', नई सरकार गठन के फॉर्मूले पर बोले अजित पवार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

15:00 IST, November 25th 2024