Published 15:19 IST, November 21st 2024

उप्र: महिला प्रशिक्षु खिलाड़ियों से छेड़खानी के आरोप में क्रीड़ाधिकारी समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही दो खिलाड़ियों ने जिले के प्रभारी क्रीड़ाधिकारी और कोच के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Woman | Image: Unsplash
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही दो खिलाड़ियों ने जिले के प्रभारी क्रीड़ाधिकारी और कोच के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। खिलाड़ियों का आरोप है कि खेल अधिकारी चयन ट्रायल जैसी गतिविधियों में बालिका खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी करते थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुमित त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर स्थित के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही दो खिलाड़ियों ने पुलिस को दी गई शिकायत में प्रभारी क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर पर प्रशिक्षण के दौरान महिला प्रशिक्षु खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि स्टेडियम में तैनात फुटबॉल प्रशिक्षक श्रद्धा सोनकर इस तरह की हरकत में क्रीड़ाधिकारी का साथ देती हैं।

Advertisement

त्रिपाठी ने बताया कि क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर और फुटबॉल प्रशिक्षक श्रद्धा के विरुद्ध धारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना), 315 (2) (धमकाना) और 85 (महिला को धमकी देना और लगातार प्रताड़ित करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्रशिक्षु खिलाड़ियों का आरोप है कि राजेश सोनकर बाराबंकी में होने वाले फुटबाल संबंधी सभी प्रतियोगिताओं, चयन ट्रायल जैसी गतिविधियों में अपनी ड्यूटी के दौरान बालिका खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते रहते हैं। शिकायत में कहा गया है कि लोक लाज के भय से कोई भी खिलाड़ी कभी उनके विरुद्ध बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है। शिकायत में कहा गया है कि श्रद्धा सोनकर आरोपी क्रीड़ाधिकारी राजेश सोनकर की रिश्तेदार है। शिकायत के मुताबिक श्रद्धा खिलाड़ियों पर राजेश के आवास पर मिलते रहने का अनावश्यक दबाव बनाती हैं।

Advertisement

15:19 IST, November 21st 2024