Published 19:42 IST, November 23rd 2024
UP By Election: जिस मीरापुर सीट का रिवाल्वर वाला VIDEO अखिलेश यादव ने किया शेयर, उस पर किसका कब्जा?
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में BJP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 में सात सीटों पर जीत हासिल की है। इसमें से 6 सीट भाजपा तो एक सीट सहयोगी RLD को मिली।
Advertisement
UP By Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 में सात सीटों पर जीत हासिल की है। इसमें से 6 सीट भाजपा तो एक सीट सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को मिली है। वहीं 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई है।
उत्तर प्रदेश की मीरापुर सीट चुनाव वाले दिन सबसे ज्यादा खबरों में रही थी और वजह थी ककरौली थाना क्षेत्र के SHO की रिवॉल्वर ताने हुए वीडियो, जिसे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर शेयर किया था। अखिलेश यादव के वीडियो ट्वीट करने के बाद काफी हंगामा हुआ और पुलिस पर सपा समर्थकों को वोट न डालने देने के आरोप भी लगाए गए।
Advertisement
मीरापुर में आरलीडी की जीत
एनडीए यूपी उपचुनावों में पीडीए पर भारी पड़ा है। 9 में 7 सीटों पर जीत हासिल कर 2027 के सेमीफाइनल में बीजेपी ने बड़ी लीड हासिल कर ली है। जिस मीरापुर का वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया था वहां नतीजों की बात करें तो उपचुनावों में बीजेपी की सहयोगी आरएलडी को मीरापुर सीट से जीत हालिस हुई है। आरएलडी उम्मीदवार मिथलेश पाल ने सपा उम्मीवार सुम्बुल राणा को 30796 वोटों से शिकस्त दी। मिथलेश पाल को 84304 वोट मिले को सपा उम्मीदवार को 53508 वोट मिले। वहीं आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन तीसरे नंबर पर रहे।
Advertisement
यूपी उपचुनाव के नतीजे
- मीरापुर- आरएलडी- मिथलेश पाल
- कुंदरकी- बीजेपी - रामवीर सिंह
- गाजियाबाद- बीजेपी - संजीव शर्मा
- खैर- बीजेपी - सुरेंदर दिलेर
- करहल- समाजवादी पार्टी- तेज प्रताप सिंह यादव
- सीसामऊ- समाजवादी पार्टी- नसीम सोलंकी
- फूलपुर- बीजेपी- दीपक पटेल
- कटेहरी- बीजेपी- धर्मराज निषाद
- मझवां- बीजेपी- शुचिस्मिता मौर्य
उपचुनाव में जीत पर क्या बोले सीएम योगी?
Advertisement
यूपी उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, "पूरे प्रदेश में फैले हुए विधानसभा सीट है, जिनमें भाजपा गठबंधन में 7 सीटें जीती हैं। इस ऐतिहासिक विजय के लिए इसका श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को उनके मार्गदर्शन को जाता है। क्योंकि उनका यशस्वी नेतृत्व मार्गदर्शन ही डबल इंजन सरकार को सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि की मार्ग पर आगे बढ़ाकर लोक कल्याण के कार्य को जमीनी धरातल पर उतारने का काम करता है। ये पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है। जनता को अटूट विश्वासल है कि मोदी जी के नेतृत्व में उनकी नीतियां उनके निर्णय देश और समाज के अनुकूल है और उस अुकूलता पर जनता निर्भर है। ये संपूर्ण विजय के लिए भाजपा के समर्पति सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओँ को जिन्होंने, प्राण प्रण से जुड़कर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने का काम किया है, उन सबका अभिनंनदन करता हूं और सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं।"
इसे भी पढ़ें: UP Bypoll Results: 9 सीटों पर चुनाव रिजल्ट घोषित, 7 सीटों पर NDA की जीत से BJP में जश्न
Advertisement
19:41 IST, November 23rd 2024